पटना: बिहार चुनाव की गहमागहमी के बीच एक बड़ा फैसला लेते हुए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव को Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा दी है। ये सुरक्षा गृह मंत्रालय के आदेश के बाद प्रदान की गई है, जिसका सीधा मतलब है कि अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक विशेष टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगी। वीआईपी प्रोटेक्शन लिस्ट के तहत अहम फैसला लिया गया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में तेज प्रताप यादव की सुरक्षा जरूरतों को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से उनकी सुरक्षा श्रेणी को बढ़ाने का फैसला लिया गया।
Y कैटेगरी की सिक्योरिटी में रहेंगे तेज प्रतापतेज प्रताप यादव को ये हाई लेवल सिक्योरिटी वीआईपी प्रोटेक्शन लिस्ट के तहत दी गई है। बताया जा रहा है कि इस बड़े फैसले के पीछे मुख्य वजह सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट है। तेज प्रताप की सुरक्षा को लेकर हाल ही में एक विशेष रिपोर्ट सौंपी गई थी। इस रिपोर्ट में उनकी जान को संभावित खतरे का आकलन किया गया था। गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सीआरपीएफ को उनकी सुरक्षा में लगाने का निर्देश दिया है।
कैसी होती है Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा?Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी और व्यवस्थित होती है। इस सुरक्षा श्रेणी के तहत कुल 11 आर्म्ड पुलिस कमांडो तैनात किए जाते हैं। इन कमांडो की तैनाती दो हिस्सों में होती है।
Y कैटेगरी की सिक्योरिटी में रहेंगे तेज प्रतापतेज प्रताप यादव को ये हाई लेवल सिक्योरिटी वीआईपी प्रोटेक्शन लिस्ट के तहत दी गई है। बताया जा रहा है कि इस बड़े फैसले के पीछे मुख्य वजह सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट है। तेज प्रताप की सुरक्षा को लेकर हाल ही में एक विशेष रिपोर्ट सौंपी गई थी। इस रिपोर्ट में उनकी जान को संभावित खतरे का आकलन किया गया था। गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सीआरपीएफ को उनकी सुरक्षा में लगाने का निर्देश दिया है।
कैसी होती है Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा?Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी और व्यवस्थित होती है। इस सुरक्षा श्रेणी के तहत कुल 11 आर्म्ड पुलिस कमांडो तैनात किए जाते हैं। इन कमांडो की तैनाती दो हिस्सों में होती है।
- स्टैटिक जवान: 5 पुलिस के जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास स्थायी रूप से तैनात रहते हैं।
- पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर: 6 पीएसओ (PSO) तीन शिफ्टों में उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं और यात्रा के दौरान उनके साथ रहते हैं।
You may also like

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने 'वंदे मातरम' राष्ट्रीय गीत स्कूलों में अनिवार्य करने का किया विरोध

राजा भैया ने विंध्यवासिनी दरबार में टेका मत्था

टमाटर तोड़कर लौट रही महिला मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 16 घायल

एमपी पीएससी परीक्षा 2023 का फाइनल परिणाम घोषित, पन्ना के अजीत मिश्रा ने किया टॉप

बिहार: पटना एयरपोर्ट पर तेज प्रताप-रवि किशन की मुलाकात, अटकलें तेज




