अगली ख़बर
Newszop

ICC Rankings: रैंकिंग में भी बाबर आजम की भद्द पिट गई, विराट कोहली को हुआ फायदा, रोहित टॉप पर बरकरार

Send Push
दुबई: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में उन्होंने 7, 11 और 27 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 51 गेंद पर सिर्फ 29 रन बनाए। इससे उन्हें आईसीसी रैंकिंग में नुकसान हुआ है। वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम को दो स्थान का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही वह टॉप-5 से भी बाहर हो गए हैं।

विराट कोहली को फायदा हो गया
बाबर आजम 709 रेटिंग पॉइंट के साथ बैटिंग रैंकिंग में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं छठे नंबर पर काबिज विराट कोहली 5वें पर आ गए हैं। विराट के अभी 725 रेटिंग पॉइंट हैं। श्रीलंका के चरिथ असलंका सातवें से छठे नंबर पर आ गए हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पहले नंबर पर बरकरार हैं। उनके 781 रेटिंग पॉइंट हैं। रोहित और विराट के अलावा शुभमन गिल भी टॉप-5 में हैं। 745 रेटिंग पॉइंट के साथ गिल चौथे नंबर पर हैं।


गेंदबाजी में राशिद खान टॉप पर

वनडे में गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो अफगानिस्तान के राशिद खान पहले नंबर पर हैं। उनके 710 रेटिंग पॉइंट हैं। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ से स्पिनर केशव महाराज को पछाड़ दिया है। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो टॉप-10 में सिर्फ बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव हैं। उनके 634 रेटिंग पॉइंट हैं और वह छठे नंबर पर हैं।

सलमान और अबरार करियर बेस्ट पोजिशन पर
पाकिस्तान के सलमान अली आगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर के बेस्ट पोजिशन पर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 87 गेंद पर 105 रनों की पारी खेली। इससे टीम को जीत मिली। 14 स्थान की छलांग के साथ वह 16वें नंबर पर आ गए हैं। बाबर आजम के बाद वह पाकिस्तानी बल्लेबाजों में उनकी रैंकिंग ही है। वहीं लेग स्पिनर अबरार अहमद ने 17 स्थान की छलांग मारी है। वह अब 20वें नंबर पर आ गए हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें