'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन में इस हफ्ते जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, जितेंद्र कुमार और प्रतीक गांधी पहुंचे। पॉपुलर कोरियन एक्टर जैक्सन वैंग भी कपिल के शो में नजर आए, और हर कोई उन्हें ही देखता रहा। मेकर्स ने आने वाले इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें कपिल के सवालों का चारों स्टार्स ने जबरदस्त जवाब दिए। वहीं जैक्सन वैंग सभी को अपना एक डांस स्टेप सिखाते नजर आए।
जयदीप अहलावत, प्रतीक गांधी और 'पंचायत' के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार...इन तीनों को फैंस एक ही प्रोजेक्ट में साथ देखने को बेताब हैं। अब यह कब होगा, इस बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता, पर OTT के इन तीनों स्टार्स को कपिल शर्मा अपने शो में जरूर ले आए। यह एपिसोड खूब धमाकेदार रहने वाला है, जिसकी झलक प्रोमो में नजर आ रही है।
कपिल शर्मा ने की जयदीप अहलावत, प्रतीक गांधी की खिंचाई
कपिल शर्मा, जयदीप अहलावत के लिए कहते हैं, 'जयदीप भाई की पर्सनैलिटी किसी रौबदार पुलिसवाले से कम नहीं लगती। किसी ठेके पर जाके वैसे ही खड़े हो जाएं तो वो अपने आप ही बोतल दे देता है।' यह सुनकर सब जोर-जोर से हंसते हैं। फिर वह प्रतीक गांधी के लिए कहते हैं कि उनके चेहरे को देखते ही लगता है कि वह ड्राई स्टेट गुजरात से आए हैं।
यहां देखिए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का प्रोमो:
जितेंद्र कुमार से लड़कियों संग सेल्फी को लेकर पूछी ये बात
इसके बाद कपिल शर्मा, जितेंद्र कुमार को भी नहीं बख्शते। वह उनसे पूछते हैं कि जब लड़की कोई आके आपको 'जीतू भैया' ही बोल देती है, तब सेल्फी कैसे देते हैं। इस पर जितेंद्र ने कहा, 'मैं मना ही कर देता हूं कि भैया बुलाओगे तो सेल्फी नहीं मिलेगी।'
कोरियन स्टार जैक्सन वैंग ने सिखाया डांस
कपिल शर्मा ने दर्शकों को सबसे तगड़ा सरप्राइज तब दिया, जब उन्होंने कोरियन एक्टर और सिंगर जैक्सन वैंग को बुलाया। जैक्सन ने शो में काफी इंजॉय किया और वह सभी को अपना डांस स्टेप सिखाते नजर आए। उनका डांस देख प्रतीक तुरंत बोले- ये तो गरबा है यार। इतना सुनकर सभी की हंसी छूट गई।
जयदीप अहलावत, प्रतीक गांधी और 'पंचायत' के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार...इन तीनों को फैंस एक ही प्रोजेक्ट में साथ देखने को बेताब हैं। अब यह कब होगा, इस बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता, पर OTT के इन तीनों स्टार्स को कपिल शर्मा अपने शो में जरूर ले आए। यह एपिसोड खूब धमाकेदार रहने वाला है, जिसकी झलक प्रोमो में नजर आ रही है।
कपिल शर्मा ने की जयदीप अहलावत, प्रतीक गांधी की खिंचाई
कपिल शर्मा, जयदीप अहलावत के लिए कहते हैं, 'जयदीप भाई की पर्सनैलिटी किसी रौबदार पुलिसवाले से कम नहीं लगती। किसी ठेके पर जाके वैसे ही खड़े हो जाएं तो वो अपने आप ही बोतल दे देता है।' यह सुनकर सब जोर-जोर से हंसते हैं। फिर वह प्रतीक गांधी के लिए कहते हैं कि उनके चेहरे को देखते ही लगता है कि वह ड्राई स्टेट गुजरात से आए हैं।
यहां देखिए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का प्रोमो:
जितेंद्र कुमार से लड़कियों संग सेल्फी को लेकर पूछी ये बात
इसके बाद कपिल शर्मा, जितेंद्र कुमार को भी नहीं बख्शते। वह उनसे पूछते हैं कि जब लड़की कोई आके आपको 'जीतू भैया' ही बोल देती है, तब सेल्फी कैसे देते हैं। इस पर जितेंद्र ने कहा, 'मैं मना ही कर देता हूं कि भैया बुलाओगे तो सेल्फी नहीं मिलेगी।'
कोरियन स्टार जैक्सन वैंग ने सिखाया डांस
कपिल शर्मा ने दर्शकों को सबसे तगड़ा सरप्राइज तब दिया, जब उन्होंने कोरियन एक्टर और सिंगर जैक्सन वैंग को बुलाया। जैक्सन ने शो में काफी इंजॉय किया और वह सभी को अपना डांस स्टेप सिखाते नजर आए। उनका डांस देख प्रतीक तुरंत बोले- ये तो गरबा है यार। इतना सुनकर सभी की हंसी छूट गई।
You may also like
Health Tips- क्या सच में सोयाबीन खाने से बनती है बॉडी, जानिए पूरी डिटेल्स
Government scheme: किसानों के लिए ये नई योजना शुरू करने जा रही है सरकार, हो गया है ऐलान
Politics News- क्या आपको होम सेक्रेटरी की पॉवर्स का पता हैं, आइए हम आपको बताते हैं
Chinese Arrested Filming Rafale Fighter Jets: राफेल की जासूसी करा रहा चीन!, ग्रीस में लड़ाकू विमान के फोटो खींचते पकड़े गए उसके चार नागरिक
त्वचा को 10 साल जवान रखने का आसान तरीका! जानिए कौन से 2 विटामिन्स हैं जरूरी