विशाखापट्टनम: दबंग दिल्ली केसी ने विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 28वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 38-28 के अंतर से हरा दिया। यह इस सीजन में दिल्ली की लगातार पांचवीं जीत है जबकि गुजरात को पांच मैचों में चौथी हार मिली है। इस जीत ने दिल्ली को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया है।
आशू मलिक ने किया कमाल
दिल्ली की जीत में आशू मलिक (14) एक बार फिर हीरो बनकर उभरे। रेडिंग में अजिंक्य पवार (5) और डिफेंस में फजल अतराचली (5) ने उनका अच्छा साथ दिया। गुजरात के लिए परतीक दहिया (7) और आर्यवर्धन नावले (5) ही कुछ हद तक प्रभावित कर सके। सितारों की जंग में आशू ने शादलू को मीलों पीछे छोड़ दिया। इसी के साथ सीजन का विशाखापट्टनम चरण समाप्त हुआ। अब लीग का कारवां जयपुर पहुंच चुका है।
शुरुआती 10 मिनट में दिल्ली ने 8-6 की लीड ले रखी थी। अब तक का मुकाबला काफी करीबी रहा। दोनों टीमों के बीच आगे निकलने की होड़ लग रही। गुजरात के लिए जहां आर्यवर्धन और राकेश ने अच्छा खेल दिखाया वहीं दिल्ली के लिए आशू और अजिंक्य चले। दिल्ली की टीम एक मौके पर गुजरात को सुपर टैकल की स्थिति में ले आई लेकिन गुजरात ने खुद को इस स्थिति से निकाल लिया। सितारों की जंग में हालांकि आशू ने एक बार शादलू को बाहर किया।
दिल्ली ने गुजरात को किया ऑल आउट
ब्रेक के बाद राकेश लपके गए और गुजरात फिर सुपर टैकल की स्थिति में आ गई। इस बीच तीन के डिफेंस में आशू डू ओर डाई रेड पर आए और शुभम को आउट कर गुजरात को आलआउट की ओर धकेला और फिर दिल्ली ने ऑल आउट लेकर 14-9 की लीड ले ली। आलइन के बाद आशू ने शादलू के खिलाफ अपना स्कोर 2-0 कर लिया लेकिन राकेश ने उन्हें रिवाइव करा लिया लेकिन आशू ने तीसरी बार उनका शिकार कर स्कोर 19-12 कर लिया।
परतीक ने फजल को फंसाया तो अगली रेड पर दो अंक ले आशू ने पीकेएल में 800 रेड अंक और इस सीजन का लगातार पांचवां सुपर-10 पूरा कर हाफटाइम तक दिल्ली को 21-14 की लीड दिला दी। हाफटाइम के बाद दिल्ली ने गुजरात को आलआउट की ओर धकेला लेकिन राकेश ने उसे उबार लिया। फिर आशू के सेल्फ आउट होने से गुजरात को सुपर टैकल के दो अंक मिल गए। स्कोर 18-24 हो गया था।
30 मिनट की समाप्ति तक दिल्ली ने बना ली थी 10 अंक की लीड
राकेश को डू ओर डाई रेड पर लपक दिल्ली ने गुजरात को फिर ऑल आउट की ओर धकेला लेकिन अजिंक्य को सुपर टैकल कर हिमांशु ने गुजरात को दो अंक दिला दिए। आर्यवर्धन को लपक दिल्ली ने फिर से गुजरात को ऑल आउट की ओर धकेला। इस बार आशू गए और चौथी बार शादलू का शिकार किया। फिर दिल्ली ने ऑल आउट लेकर 30 मिनट की समाप्ति तक 31-21 की लीड ले ली।
परतीक ने हालांकि इसके बाद दो अंक लिए लेकिन आशू ने लीड फिर 10 की कर दी। परतीक ने अपनी अगली रेड पर भी दो अंक लेकर स्कोर 25-33 कर दिया। इस बीच शादलू ने अजिंक्य के रूप में अपना पहला शिकार किया। सुरजीत ने राकेश को लपक इसका बदला लिया और स्कोर 35-26 कर दिया। इस बीच फजल ने परतीक को लपक हाई-5 पूरा किया और गुजरात के हाथों से वापसी का मौका छीन लिया।
आशू मलिक ने किया कमाल
दिल्ली की जीत में आशू मलिक (14) एक बार फिर हीरो बनकर उभरे। रेडिंग में अजिंक्य पवार (5) और डिफेंस में फजल अतराचली (5) ने उनका अच्छा साथ दिया। गुजरात के लिए परतीक दहिया (7) और आर्यवर्धन नावले (5) ही कुछ हद तक प्रभावित कर सके। सितारों की जंग में आशू ने शादलू को मीलों पीछे छोड़ दिया। इसी के साथ सीजन का विशाखापट्टनम चरण समाप्त हुआ। अब लीग का कारवां जयपुर पहुंच चुका है।
शुरुआती 10 मिनट में दिल्ली ने 8-6 की लीड ले रखी थी। अब तक का मुकाबला काफी करीबी रहा। दोनों टीमों के बीच आगे निकलने की होड़ लग रही। गुजरात के लिए जहां आर्यवर्धन और राकेश ने अच्छा खेल दिखाया वहीं दिल्ली के लिए आशू और अजिंक्य चले। दिल्ली की टीम एक मौके पर गुजरात को सुपर टैकल की स्थिति में ले आई लेकिन गुजरात ने खुद को इस स्थिति से निकाल लिया। सितारों की जंग में हालांकि आशू ने एक बार शादलू को बाहर किया।
दिल्ली ने गुजरात को किया ऑल आउट
ब्रेक के बाद राकेश लपके गए और गुजरात फिर सुपर टैकल की स्थिति में आ गई। इस बीच तीन के डिफेंस में आशू डू ओर डाई रेड पर आए और शुभम को आउट कर गुजरात को आलआउट की ओर धकेला और फिर दिल्ली ने ऑल आउट लेकर 14-9 की लीड ले ली। आलइन के बाद आशू ने शादलू के खिलाफ अपना स्कोर 2-0 कर लिया लेकिन राकेश ने उन्हें रिवाइव करा लिया लेकिन आशू ने तीसरी बार उनका शिकार कर स्कोर 19-12 कर लिया।
परतीक ने फजल को फंसाया तो अगली रेड पर दो अंक ले आशू ने पीकेएल में 800 रेड अंक और इस सीजन का लगातार पांचवां सुपर-10 पूरा कर हाफटाइम तक दिल्ली को 21-14 की लीड दिला दी। हाफटाइम के बाद दिल्ली ने गुजरात को आलआउट की ओर धकेला लेकिन राकेश ने उसे उबार लिया। फिर आशू के सेल्फ आउट होने से गुजरात को सुपर टैकल के दो अंक मिल गए। स्कोर 18-24 हो गया था।
30 मिनट की समाप्ति तक दिल्ली ने बना ली थी 10 अंक की लीड
राकेश को डू ओर डाई रेड पर लपक दिल्ली ने गुजरात को फिर ऑल आउट की ओर धकेला लेकिन अजिंक्य को सुपर टैकल कर हिमांशु ने गुजरात को दो अंक दिला दिए। आर्यवर्धन को लपक दिल्ली ने फिर से गुजरात को ऑल आउट की ओर धकेला। इस बार आशू गए और चौथी बार शादलू का शिकार किया। फिर दिल्ली ने ऑल आउट लेकर 30 मिनट की समाप्ति तक 31-21 की लीड ले ली।
परतीक ने हालांकि इसके बाद दो अंक लिए लेकिन आशू ने लीड फिर 10 की कर दी। परतीक ने अपनी अगली रेड पर भी दो अंक लेकर स्कोर 25-33 कर दिया। इस बीच शादलू ने अजिंक्य के रूप में अपना पहला शिकार किया। सुरजीत ने राकेश को लपक इसका बदला लिया और स्कोर 35-26 कर दिया। इस बीच फजल ने परतीक को लपक हाई-5 पूरा किया और गुजरात के हाथों से वापसी का मौका छीन लिया।
You may also like
दिग्विजय सिंह ने बाबा महाकाल के दरबार में टेका माथा
मछुआरों का एक गाँव कैसे बना दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक
Job News: आईओसीएल की इस भर्ती के लिए जल्द कर दें आवेदन, पास में आखिरी तारीख
भारत में ऑटोमोबाइल बिक्री में वृद्धि की उम्मीद, जीएसटी में कटौती का प्रभाव
जेल से बाहर आते` ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग