मुरैना: भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच ग्वालियर में हाई अलर्ट है। इस बीच ग्वालियर से सटे मुरैना के जौरा में एक जोरदार धमाका हुआ है। धमाके की आवाज सुनकर लोग सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस बीच मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। घटना शुक्रवार की शाम की है। यह धमाका इतना जोरदार था कि मकान की छत उड़ गई, दीवारें गिर गईं और आसपास के मकानों में भी दरारें आ गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। पटाखों में हुआ विस्फोटयह घटना जौरा कस्बे के इस्लामपुरा मोहल्ले में हुई। अशोक पिता गरीब खां के मकान के छज्जे पर पटाखे रखे हुए थे। अशोक कुछ समय से इस मकान में नहीं रह रहे थे, बल्कि ठीक सामने वाले मकान में रह रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुराने मकान के छज्जे पर काफी समय से पटाखे रखे हुए थे। तेज गर्मी के कारण पटाखों में आग लग गईशुक्रवार शाम करीब 4 बजे तेज गर्मी और धूप के कारण पटाखों में अचानक आग लग गई। इससे जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पायाफायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मुरैना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जौरा क्षेत्र के एसडीओपी नितिन बघेल ने बताया कि मकान खाली था। इस ब्लास्ट से कोई जनहानि नहीं हुई है। मलबे में तब्दील हो गया घरधमाके के बाद घर मलबे में तब्दील हो गया। आसपास के कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं। घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए हैं कि कहीं ऐसा हादसा दोबारा न हो जाए।
You may also like
आतंक की कमर टूटने की बौखलाहट में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव
ऑटोरिक्शा चालक की बेटी अस्मिता ढोने की नजर जूनियर विश्व भारोत्तोलन पदक पर
IND-W vs SL-W: ऑलराउंडर खेल की वजह से भारत ने श्रीलंका को 97 रनों से हराकर, ट्राई सीरीज को किया अपने नाम
मदर्स डे: कियारा आडवाणी से राजकुमार तक, एक्टर्स ने मां पर लुटाया प्यार, बोले- 'तुम हो तो मैं हूं'
अब सिर्फ एक महीने में चेहरे के दाग धब्बे होंगे दूर.. सिर्फ नारियल तेल में ये चीज मिलाकर लगा लें.. फिर देखें कमाल ˠ