Top News
Next Story
Newszop

कोटा के बाद सीकर बना कोचिंग हब, लेकिन हॉस्टल से क्यों भाग रहे स्टूडेंट? 9 महीने में 6 भागे

Send Push
सीकर: राजस्थान में कोटा के बाद शेखावाटी अंचल के सीकर जिले को भी मेडिकल, इंजिनियरिंग और सीए सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए तवज्जों मिलने लगी है। कोचिंग हब के रूप में पहचान बना रहे सीकर में लेकिन अब स्टूडेंट्स के बीच पीयर प्रेशर का असर दिखने लगा है। पिछले दिनों ऐसी कई घटनाएं हुई है। जिले में हो रही घटना पर मौजूदा समय में पंजाब के राज्यपाल और पूर्व प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया भी चिंता जता चुके हैं। हॉस्टल से भागने की घटनाओं में लगातार वृद्धिरिपोर्टर्स के अनुसार यह कहा जा रहा है कि बीते नौ माह में आधा दर्जन से अधिक स्टूडेंट कोंचिग एवं हॉस्टल से ऑन रिकार्ड भाग चुके हैं। इसके अलावा इतनी संख्या में ही स्कूल, कोंचिग और इनके हॉस्टल से भागने की घटनाएं है, जिसकी सूचना पुलिस में दर्ज नहीं हो पाई है। हॉस्टल से भागने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। सीकर में बीते नौ माह में आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं अधिक पढ़ाई, कोंचिग और वॉर्डन के कड़क नियमों के डर से ही कोचिंग व हॉस्टलों से भाग चुके हैं। बच्चों को शोषण मारपीट की घटनाओं के चलते सीकर में ऐसा देखने को मिल रहा है। हॉस्टल से भगाने के अलावा सुसाइड व मारपीट के मामले भी हुएचिंताजनक पहलू भी यह भी सामने आ रहा है कि सीकर में कई निजी शिक्षण संस्थाओं एवं कोंचिंग से संबद्ध दो तीन स्टूडेंट्स ने पढ़ाई के दौरान कोचिंग एवं हॉस्टल में आ रही परेशानियों के चलते अलग-अलग तरीके से मौत को गले लगा लिया। इसके अलावा हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट से टीचर और वॉडर्न की ओर से मारपीट तथा स्टूडेंट गुटों में आपसी मारपीट की घटनाएं हो रही है, जिसके कारण भी यहां स्टूडेंट्स परेशानी होकर गलत कदम उठा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में एक और कोंचिग छात्र है दस दिन से लापतास्टूडेंट के हॉस्टल से भागने की ताजा घटना सीकर के उद्योग नगर इलाके से आई है। यहां एक हॉस्टल में रहने वाला एक कोचिंग छात्र पिछले करीब 10 दिन से लापता है। छात्र हॉस्टल संचालक को कोचिंग जाने के लिए कहकर निकला था, लेकिन वह न तो कोचिंग पहुंचा और ना ही अपने घर गया। परिवार की शिकायत पर उद्योग नगर थाना पुलिस कोचिंग छात्र की तलाश में जुट गई है। मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं स्टूडेंट्सहॉस्टल व इसके आसपास के और कोचिंग इंस्टीट्यूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि खैरथल जिले के मुंडावर की रतिराम ने रिपोर्ट दी है कि उनका बेटा अंकित सीकर में निजी कोचिंग में तैयारी कर रहा है। 4 अक्टूबर को हॉस्टल से कोचिंग के लिए निकला था, तब से उसका कोई पता नहीं। पुलिस ने रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, जानकार स्टूडेंट्स के भागने , लापता होने और सुसाइड करने की घटनाओं का कारण मानसिक तनाव मान रहे हैं। इस बात को ऐसे भी समझ सकते हैं कि पिछले दिनों एक छात्र हॉस्टल से दोस्तों के साथ वृंदावन चला गया था, जब छात्र वहां से वापस लौटा तो उसने कहना था कि पढ़ाई के दबाव व मानसिक तनाव के चलते वह दोस्तों के साथ वृंदावन चला गया था।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now