दरअसल, देब मुखर्जी की इच्छा का मान रखते हुए सबने पंडाल सजाने का तो फैसला किया, लेकिन वे पूजा में नहीं बैठेंगे बस इसमें अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। जिसके लिए रानी से लेकर काजोज और तनीषा तक, तीनों बहन साड़ी पहन बंगाली ब्यूटी बनकर आईं। जहां कभी कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए, तो कभी भावुक होते हुए, तो कभी पोज देते हुए उन्हें देखा गया। (फोटो साभार: योगेन शाह)
पूरा परिवार देसी रंग में रंगा

नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा में रानी और काजोल ने पर्दा हटा मां के दर्शन पहली बार सबको कराए। जिसके बाद पूजा- अर्चना शुरू हुई और सभी का देसी कपड़ों में एक से बढ़कर एक खूबसूरत लुक देखने को मिला। जहां अपने परिवारों से मिलती और फिर उनके साथ फोटो क्लिक कराती दोनों हसीनाओं ने दिल जीत लिया, तो उनके साथ छोटी बहन तनीषा का स्टाइल भी शानदार लगा।
पहले काजोल पर डालिए नजर

सबसे पहले काजोल के साड़ी लुक की बात करते हैं, जिन्हें इस खूबसूरत लुक में राधिका मेहरा ने स्टाइल किया। जहां हसीना आइवरी कलर की गोपी वैद्य लेबल की फरीदा साड़ी पहने नजर आ रही हैं। प्योर टिशू ऑर्गेंजा साड़ी का फैब्रिक काफी लाइट है, तो इसके रेड बॉर्डर को खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया। जिसे रेड कलर के वी नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयर करके उन्होंने इसे खूबसूरत बनाया। जिसके बॉर्डर को कढ़ाई से सजाया, तो फूलों वाली बूटियां भी शानदार लगीं।
लाल बिंदी और चूड़ियों के साथ किया लुक पूरा
ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइड पर 60,500 रुपये की कीमत वाली साड़ी को काजोल ने स्टाइल भी बड़े शानदार तरीके से किया। जहां प्लेन लाल चूड़ियां लुक की ब्यूटी को बढ़ा गईं, तो कुंदन के इयररिंग्स और माथे पर लगी लाल छोटी- सी बिंदी प्यारी लगी। जिसे सिंपल पोनीटेल बनाकर हसीना ने स्टाइल करके सुंदर लुक दिखाया।
रानी ने पहनी 14,900 रुपये की साड़ी

अब रानी की बात करें, तो उन्होंने नयनतारा मुंबई लेबल की वाइट दोआबा साड़ी पहनकर लाइमलाइट लूटी। इस बंगाल हैंडलूम मटका सिल्क साड़ी को इंटीक्रेट जामदानी बॉर्डर से सजाया गया है। जिसके ऊपर के हिस्से पर ब्लैक और येलो फ्लोरल पैटर्न बना है, तो नीचे रेड और येलो कलर का इस्तेमाल हुआ। जिसे प्लेन हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर करके रानी की साड़ी में अदा कमाल की लगी। जहां साड़ी की कीमत ब्रांड की वेबसाइट पर 14,900 रुपये है।
देखिए पंडाल से मुखर्जी सिस्टर्स का वीडियो
बेटी के नाम वाला पेंटेंड पहना नहीं भूलीं

रानी ने भी अपनी साड़ी को हाइलाइट करते हुए जूलरी को मिनिमल ही रखा। जहां हाथ में सिल्वर चूड़ियां और कानों में झुमके प्यारे लगे, तो लाल बिंदी चेहरे की खूबसूरती बढ़ा गई। लेकिन, सबसे ज्यादा ध्यान उनके बेटी अदीरा के नाम वाले पेंडेंट ने खींचा। वहीं, फाइनल टच हसीना ने अपने बालों को स्ट्रेट ऐर ओपन करके दिया। जहां उनका अंदाज बहन काजोल की तरह ही कमाल का लगा।
तनीषा भी साड़ी में लगीं सुंदर
आखिर में तनीषा के लुक पर भी नजर डाल लेते हैं, जो येलो ऑर्गेंजा साड़ी पहने हुए हैं। जिसके बॉर्डर को गोटा लगाकर सजाया, तो इस पर हाफ चांद जैसा डिजाइन कुछ- कुछ दूरी बना है। जिसके साथ उन्होंने स्ट्रैपी स्लीव्स वाला येलो- गोल्ड शेड वाला ब्लाउज पहना। जिसमें तनीषा का देसी रूप भी शानदार लगा। जिसके लिए वह मिनिमल जूलरी और बालों को पोनीटेल में बांधकर तैयार हुईं।
You may also like
भाई अगली बार शिमला-मसूरी नहीं, अंतरिक्ष में घूमने जाएंगे! शुरू होने वाले हैं 'Space Hotels', इतना रहेगा किराया
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का बयान, फिलिस्तीनियों के नरसन्हार का कोई औचित्य नहीं
Asia Cup 2025 Final: हाई-वोल्टेज फाइनल से पहले दुबई पुलिस ने इन चीजों पर लगाया बैन
Sofia Ansari Sexy Video: सोफिया अंसारी ने शेयर किया सेक्सी वीडियो, सोशल मीडिया पर मची सनसनी
एशिया कप फाइनल में भारत के सामने पाकिस्तान घुटने टेकेगा: मौलाना चौधरी इफ्राहीम हुसैन