Next Story
Newszop

बिहार के इस शहर में 10 जगहों पर चार्जिंग प्वाइंट, जानें इलेक्ट्रिक वाहनों को कितने देने होंगे रुपये

Send Push
मुंगेर: बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर और अच्छी खबर सामने आई है। नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाने का फैसला लिया गया है। साथ ही, नालों की मरम्मत और सफाई उपकरणों को ठीक कराने पर भी सहमति बनी।





शहर के 10 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन

बताया गया कि बैठक में शहर के 10 स्थानों पर ई-चार्जिंग प्वाइंट बनाने की बात हुई। ये चार्जिंग प्वाइंट इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए बनेंगे। महापौर कुमकुम देवी ने बताया कि शहर के 10 चिन्हित स्थानों में सितारिया पेट्रोल पंप के पास, बैद्यनाथ बालिका हाई स्कूल के सामने, बिंदवाड़ा मोड़ के पास, पांच नंबर गुमटी के समीप, पूरबसराय डीएवी के निकट, मिर्ची तालाब के पास सहित अन्य स्थान शामिल हैं।





नगर निगम की टीम करेगी जांच

बताया गया कि नगर निगम की टीम इन जगहों की जांच करेगी। फिर रिपोर्ट समिति को देगी। सहमति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। चार्जिंग के लिए कम से कम शुल्क भी तय किया जाएगा। हालांकि शुल्क को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसके अलावा, शहर के बड़े नालों की मरम्मत होगी। ट्रैक्टर और जेसीबी जैसी मशीनों को भी ठीक कराया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।



बता दें कि सशक्त स्थायी समिति की बैठक में उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार, सिटी मैनेजर एहतेशाम हुसैन और अन्य सदस्य मौजूद थे। सुजीत पोद्दार, इशरत प्रवीण, हीरो यादव और सरस्वती देवी भी बैठक में शामिल थे।

Loving Newspoint? Download the app now