Top News
Next Story
Newszop

योगी की 'ठोक देंगे' नीति सब जानते हैं... बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर पर क्या बोले ओवैसी?

Send Push
नई दिल्ली: बहराइच हिंसा के आरोपियों और यूपी एसटीएफ के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई। एसटीएफ ने दो आरोपियों को गोली मारी और पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इस एनकाउंटर को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। हैदराबाद से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। ओवैसी ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाया। इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी इस मुठभेड़ को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। ओवैसी ने साधा योगी सरकार पर निशानाअसदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, बहराइच हिंसा के आरोपियों का पुलिस से “एनकाउंटर” का सच जानना मुश्किल नहीं है। योगी की “ठोक देंगे” नीति के बारे में सब जानते हैं। अगर पुलिस के पास इतना सबूत होता तो आरोपियों को क़ानूनी सज़ा दिलाने की कोशिश होती। 'सरकार अपनी गलतियों को छिपाने के लिए ये कर रही'वहीं यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर को फर्जी बताया। उन्होंने कहा, " यह फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं... यह सरकार पूरी तरह से फेल है और अपनी गलतियों को छिपाने के लिए ये सारी चीजें कर रही है।" 'नफरत बढ़ाना, सरकार का नया तरीका'मुठभेड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और ये घटनाएं सरकार की नाकामी के कारण हो रही हैं। सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही हैं। एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर, और भी कई परिभाषाएं हैं जो सरकार ने बनाई है। अगर एनकाउंटर से ही कानून-व्यवस्था बेहतर हो रही होती तो अभी उत्तर प्रदेश कई आंकड़ों में दूसरे प्रदेशों से अच्छा होता... यह प्रशासनिक विफलता थी कि जब वहां(बहराइच) कार्यक्रम पुलिस की जानकारी में था तो आखिरकार वे शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न क्यों नहीं करवा पाए?... एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना, यह इस सरकार के काम करने का नया तरीका है... यह कहां की न्याय व्यवस्था है?... " बहराइच हिंसा के 5 आरोपी गिरफ्तारबता दें कि बहराइच हिंसा के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें दो लोगों को मुठभेड़ के दौरान पैरों में गोली लगी है। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि 13 अक्टूबर को महाराजगंज में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने के मामले में गुरुवार को बहराइच पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। उनके नाम मोहम्मद फहीन (नामजद), मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज (नामजद), अब्दुल हमीद (नामजद) और मोहम्मद अफजल हैं।
Loving Newspoint? Download the app now