Next Story
Newszop

Wimbledon 2025: कोर्ट पर बुरी तरह गिरे नोवाक जोकोविच, विपक्षी खिलाड़ी ने खेल भावना से जीत लिया सभी का दिल

Send Push
लंदन: हर साल टेनिस के चार ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन खेले जाते हैं। ऑस्ट्रेलियन और यूएस ओपन हार्ट कोर्ट पर होता है। वहीं फ्रेंच ओपन का आयोजन क्ले कोर्ट पर किया जाता है। विंबलडन का आयोजन ग्रास कोर्ट पर होता है। वैसे तो क्ले कोर्ट पर खेलना सबसे मुश्किल माना जाता है लेकिन ग्रास कोर्ट खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा चोटिल करता है। घास पर फिसलने का खतरा काफी रहता है। हर सीजन यहां काफी खिलाड़ी फिसलते हैं और कई तो गंभीर रूप से भी चोटिल हो जाते हैं।



कोर्ट पर नोवाक जोकोविच गिरे

विंबलडन 2025 के पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच के सामने इटली के फ्लेवियो कोबोली की चुनौती थी। पहला सेट हारने के बाद जोकोविच ने शानदार वापसी की। मुकाबले में जीत हासिल करने से ठीक पहले वह कोर्ट पर गिर गए। वह काफी मुश्किल में दिख रहे थे। हालांकि थोड़ा समय लेने के बाद वह खेलने के लिए तैयार हुए और तुरंत ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। जोकोविच 7 बार के विंबलडन और 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं।



जोकोविच के पास पहुंचे कोबोली

जब नोवाक जोकोविच गिरे से सभी घबरा गए। उनके विपक्षी खिलाड़ी फ्लेवियो कोबोली ने खेल भावना का परिचय दिया। हार सामने देखने के बाद भी वह तुरंत जोकोविच के पास पहुंचे। अपने रैकेट जमीन पर डालकर जोकोविच स्ट्रेचिंग कर रहे थे। कोबोली ने रैकेट उठाया और जोकोविच को दे दिया। जोकोविच ने भी रैकेट लेने के बाद कोबोली की पीठ थपथपाई। इस मैच में जोकोविच को 6-7, 6-2, 7-5, 6-4 से जीत मिली। 14वीं बार वह यहां सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।



जोकोविच ने चोट पर क्या कहा?

विंबलडन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच का सामना वर्ल्ड नंबर-1 यानिक सिनर से होगा। फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में सिनर ने जोकोविच को हराया था। अपने चोट के बारे में मैच के बाद नोवाक जोकोविच ने कहा- गिरने के लिहाज से देखा जाए तो यह काफी बुरा था। यह बहुत ही असहज स्थिति में हुआ। घास पर ऐसा अक्सर हो जाता है। ग्रास-कोर्ट करियर के दौरान कई बार मैं ऐसा गिरा हूं। जाहिर है, अब शरीर वैसा नहीं रहा जैसा पहले हुआ करता था, तो असली असर या प्रभाव शायद मुझे कल महसूस होगा। तो देखते हैं क्या होता है।'
Loving Newspoint? Download the app now