बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ पर्सनल और प्रोफेशनल, दोनों ही वजहों से चर्चा में हैं। निजी जिंदगी में उनकी बहन सोनू कक्कड़ ने उनसे और भाई टोनी कक्कड़ से अपना नाता तोड़ दिया है। और प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सिंगर और आयोजक, एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है। इस बीच नेहा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। Neha Kakkar ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई टोनी कक्कड़ के गाने का एक क्लिप शेयर किया। इसके बोल हैं, 'चेहरे पर चेहरा लगा लेते हैं, ये दुश्मन को तेरे वफा देते हैं। ये तेरे हैं अपने परायों से बदतर, ये तेरे गमों का मजा लेते हैं। जमाने में मुश्किल वफा हो गई। ये दुनिया फोन में तन्हा हो गई। लोग जो अपनों पर जान देते थे, वो नस्लें पुरानी फनाह हो गई। तेरे गिरने के पीछे कोई तेरा अपना होगा, ये जानकर भी रिश्ता तुझको रखना होगा।' बहन सोनू ने तोड़ दिया रिश्ता बता दें कि सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वो अपने भाई टोनी और बहन नेहा से कोई रिश्ता नहीं रखती हैं। इमोशनली दर्द मिलने के कारण उन्होंने ये फैसला लिया है। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना पोस्ट हटा लिया था। मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर विवाद इस बीच नेहा मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर भी विवादों में हैं। उन्होंने ऑर्गेनाइजर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने खाने-पीने और कार की कोई सुविधा नहीं दी। उनका पेमेंट भी नहीं किया। उन्होंने मुफ्त में कॉन्सर्ट किया। खुद से सारे अरेंजमेंट्स किए। पर सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए रैपर और इवेंट होस्ट पेस डी ने कहा, 'मैंने प्रीत पाबला भाई से बात की, जो इवेंट के आयोजक थे। तभी मुझे पता चला कि वो समय पर नहीं पहुंची और कई बार देरी हुई। वह लगातार ऐसी बातें कह रही थी, 'मैं अभी नहीं जाऊंगी, मैं यह नहीं करूंगी।' नेहा के आरोपों की खुली पोल! इस दावे का समर्थन करते हुए बिक्रम सिंह रंधावा ने कहा, 'भीड़ तैयार थी और हूटिंग कर थी, उन्हें उम्मीद थी कि वह स्टेज पर आएंगी। लेकिन वह रात 10 बजे आईं - जो कि निर्धारित समय शाम 7:30 बजे से ढाई घंटे देरी से था। इसलिए भीड़ परेशान और गुस्सा हो गई।' पेस डी ने ये भी खुलासा किया कि आयोजकों से कथित तौर पर कहा गया था, 'केवल 700 लोग? जब तक और लोग नहीं आ जाते और यह जगह भर नहीं जाती, मैं परफॉर्म नहीं करने जा रही हूं।'
You may also like
केंद्र ने चालू सीजन में एमएसपी पर 256 एलएमटी गेहूं खरीदा, 62 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का किया भुगतान
PNB की इस अवधि वाली एफडी में सबसे ज्यादा ब्याज दर से मिल रहा है रिटर्न, लगभग 1 साल में ही हो जाएगा अच्छा मुनाफा
Tata Motors: टाटा मोटर्स की बिक्री में आ गई कमी, देखें कितना रह गया अब आंकड़ा
India Pakistan : बलोचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ भड़का आक्रोश, पहलगाम हमले से तेज हुई आजादी की मांग
डीएवी हेहल स्कूल में हुआ मज़दूर दिवस पर कार्यक्रम