नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। दूसरे मैच में संजू को तीसरे नंबर पर मौका मिला था। वह फेल रहे और अब तीसरे मैच से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह जितेश शर्मा को खेलने का मौका मिला। उनके बल्ले से 13 गेंदों पर 22 रनों की पारी निकली। जितेश ने ही भारत के लिए विनिंग शॉट खेला।
एशिया कप में छीना बैटिंग पोजिशन
संजू सैमसन भारतीय टीम के लिए एशिया कप से पहले सलामी बल्लेबाजी कर रहे थे। वहां उनका रिकॉर्ड काफी दमदार था। उन्होंने ओपनिंग करते हुए भारत के लिए तीन शतकीय पारी खेली थी। एशिया कप में शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई। वह उपकप्तान बनाए गए और सीधे प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो गए। ऐसे में संजू सैमसन ओपनिंग की जगह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना पड़ा।
जितेश शर्मा मुख्य रूप से फिनिशर
संजू सैमसन को मध्यक्रम में खास मौके नहीं मिले। एशिया कप के फाइनल में जरूर उन्होंने महत्वपूर्ण पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई। दूसरे में तीसरे नंबर पर उतारा गया और रन नहीं निकले। अब जितेश शर्मा को मौका मिला है। जितेश मुख्य रूप से फिनिशर हैं। वह छठे और सातवें नंबर पर ही बैटिंग करते हैं। ऐसे में वह रन बनाते रहे तो संजू के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी मुश्किल हो जाएगी।
शुभमन गिल का बल्ला भी नहीं चल रहा
एशिया कप से शुभमन गिल ओपनिंग में फेल रहे हैं। अभी तक उन्होंने एक भी दमदार पारी नहीं खेली है। रिंकू सिंह को भी इसी वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ रहा है। अगर संजू ओपनिंग करते तो रिंकू सिंह मध्यक्रम में बैटिंग कर सकते थे। एशिया कप से गिल ने 10 मैचों में 23 की औसत से 184 रन बनाए हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 47 रनों की है।
एशिया कप में छीना बैटिंग पोजिशन
संजू सैमसन भारतीय टीम के लिए एशिया कप से पहले सलामी बल्लेबाजी कर रहे थे। वहां उनका रिकॉर्ड काफी दमदार था। उन्होंने ओपनिंग करते हुए भारत के लिए तीन शतकीय पारी खेली थी। एशिया कप में शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई। वह उपकप्तान बनाए गए और सीधे प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो गए। ऐसे में संजू सैमसन ओपनिंग की जगह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना पड़ा।
जितेश शर्मा मुख्य रूप से फिनिशर
संजू सैमसन को मध्यक्रम में खास मौके नहीं मिले। एशिया कप के फाइनल में जरूर उन्होंने महत्वपूर्ण पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई। दूसरे में तीसरे नंबर पर उतारा गया और रन नहीं निकले। अब जितेश शर्मा को मौका मिला है। जितेश मुख्य रूप से फिनिशर हैं। वह छठे और सातवें नंबर पर ही बैटिंग करते हैं। ऐसे में वह रन बनाते रहे तो संजू के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी मुश्किल हो जाएगी।
शुभमन गिल का बल्ला भी नहीं चल रहा
एशिया कप से शुभमन गिल ओपनिंग में फेल रहे हैं। अभी तक उन्होंने एक भी दमदार पारी नहीं खेली है। रिंकू सिंह को भी इसी वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ रहा है। अगर संजू ओपनिंग करते तो रिंकू सिंह मध्यक्रम में बैटिंग कर सकते थे। एशिया कप से गिल ने 10 मैचों में 23 की औसत से 184 रन बनाए हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 47 रनों की है।
You may also like

खैरात पर पलने वाले हमें... कतर में पाकिस्तानी राष्ट्रपति के झूठ पर भारत ने सुना दी खरी-खरी

ऑल इंडिया ओपन फिदे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

दस मंजिला अपार्टमेंट में लगी भीषण आग में फंसे छह लाेग

अपनी सोच के विपरीत किरदार को निभाने में ही है असली मजा : इमरान हाशमी

Iiran Water Crisis: ईरान में भीषण जल संकट, तेहरान में मात्र 14 दिन का बचा पानी, भयंकर सूखे से हाहाकार जैसे हालात




