Top News
Next Story
Newszop

'नौकरी दो, नशा नहीं' अभियान के साथ रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी यूथ कांग्रेस, बनाई खास रणनीति

Send Push
नई दिल्ली : कांग्रेस देश में मौजूद बेरोजगारी को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। इस दिशा में अब कांग्रेस की यूथ विंग यूथ कांग्रेस ने नए सिरे से अभियान छेड़ने की तैयारी की है, जिसमें उसने आज बुधवार से ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ अभियान शुरू करने का फैसला किया है। यह ऐलान मंगलवार को यूथ कांग्रेस के हालिया बने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने किया। यूथ कांग्रेस कल से शुरू करेगी नया अभियानउदय भानु चिब ने मीडिया में कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों में देश के युवाओं को नौकरी के नाम पर सिर्फ धोखा दिया है, इसलिए इस धोखे के खिलाफ यूथ कांग्रेस कल से एक देशव्यापी मुहिम शुरू करने जा रही है। जिसकी शुरुआत दिल्ली से होगी। चिब का कहना था कि ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ अभियान दिल्ली से शुरू होकर बाद में देश भर में हर प्रदेश, जिला और विधानसभा क्षेत्र के स्तर पर चलाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने एक पोस्टर भी जारी किया। यूथ कांग्रेस ने बीजेपी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश भर में नशीले पदार्थाें की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। पिछले एक महीने में ही हजारों करोड़ रुपये के मूल्य की ड्रग पकड़ी गई है। पिछले 10 सालों में 20 करोड़ युवाओं को रोजगार तो मिला नहीं, पर हजारों करोड़ की ड्रग जरूर पकड़ी गई है। चिब ने विदेशों से काला धन लाने का दावा करने वाली बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विदेश से काला धन आने की जगह भारी मात्रा में ड्रग्स आई है। यूथ कांग्रेस ने सरकार से मांग की कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द ड्रग्स के खिलाफ कड़े कदम उठाए, वर्ना यूथ कांग्रेस इसके खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन करेगी।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now