Top News
Next Story
Newszop

स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, 6 घायल... एटा में तेज स्पीड गाड़ी का कंट्रोल बिगड़ने से हादसा, मची चीख-पुकार

Send Push
शादाब रिजवी, एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार को स्कूली बच्चों से भरा ऑटो हादसे का शिकार हो गया। जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के नगला रामराय के पास बुधवार की सुबह आठ बजे स्कूली बच्चों को ले जा रहा ऑटो पलट गया। इससे चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने बच्चों को ऑटो से बाहर निकाला। पुलिस ने घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल 3 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।पुलिस के मुताबिक सभी बच्चे एटा जिले के जैथरा के ज्ञानदीप विद्यालय में पढ़ते हैं। बुधवार की सुबह ऑटो में बैठकर स्कूल जा रहे थे। अचानक सड़क पर एक कुत्ता आ गया। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। घायल बच्चों में आयुष (12), आदर्श (8), अंशुल (5),रजत (12), जानवी (12), हर्ष (4) घायल हो गए। इनमें से रजत और आयुष और एक अन्य को हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जैथरा थाना प्रभारी शंभूनाथ ने बताया कि घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस मामले में तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि अचानक ऑटो के सामने कुत्ता आ गया। इसे बचाने के चक्कर में चालक संतुलन खो बैठा और ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो पलटने से बच्चों में चीख-पुकार मच गई। वहीं कुछ लोगों ने तेज स्पीड में ऑटो चलाने की शिकायत की है।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now