हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले आईपीएल मैच में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए दुख जताया जा रहा है। खिलाड़ी और कमेंटेटर्स इस मैच में काली पट्टी बांधकर खेलने के लिए मैदान पर उतर रहे हैं। मैच में चीयरलीडर्स नहीं होंगी और आतिशबाजी भी नहीं की जाएगी। टॉस के वक्त जब मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या और हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस मैदान पर उतरे तो उनके बांह पर काली पट्टी बंधी हुई थी। आईपीएल मैच में जताया जा रहा शोक पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा जा रहा है। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले ही दे दी थी। उन्होंने बताया कि दोनों टीमें पीड़ितों को श्रद्धांजलि देंगी। सूत्र ने कहा, 'दोनों टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलेंगे और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वालों की याद में एक मिनट का मौन रखेंगे।' मैच में नहीं होंगी चीयरलीडर्ससूत्र ने आगे बताया कि मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के मैच में चीयरलीडर्स नहीं होंगी। साथ ही, पटाखे भी नहीं फोड़े जाएंगे। इसका मतलब है कि मैच में मनोरंजन कम होगा। यह फैसला पीड़ितों के सम्मान में लिया गया है। विराट कोहली और कई बड़े क्रिकेट खिलाड़ी पहले ही इस हमले पर दुख जताया है। उन्होंने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। हर्षा भोगले भी पहनी काली पट्टीटॉस के वक्त कमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले ने भी अपनी बांह पर काली पट्टी पहनी हुई थी। इसके अलावा हर्षा भोगले और मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस हमले में मारे गए लोगों को लेकर अपनी संवेधना व्यक्त की थी। यह हमला दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुआ था। यह जगह पर्यटकों के लिए बहुत लोकप्रिय है। मंगलवार को आतंकवादियों ने लोगों पर गोलियां चलाईं। इस हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए। कई लोग घायल भी हुए।पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस संगठन के एक हिस्से 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) ने कहा कि यह हमला उन्होंने करवाया है। पूरी दुनिया ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। हर किसी ने इस घटना को गलत बताया है।
You may also like
पहलगाम आतंकी हमला : भारत के रुख से घबराया पाकिस्तान, बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक
ससुर को भा गई बहू, बेटे से पहले पिता ने मना ली सुहागरात, युवक के अरमान रह गए अधूरे▫ ♩
बच्चेदानी की सर्जरी के लिए जैसे ही डाॅक्टर्स ने पेट खोला, डर के मारे सहम गए,. तुरंत पुलिस बुला ली▫ ♩
नेवी अफसर विनय के शव से लिपटकर रोईं पत्नी हिमांशी; अंत में सैल्यूट किया और बोलीं- 'जय हिंद'….
ट्रेन के बाथरूम से आ रही थीं बस बस की आवाजें, युवकों ने खोला दरवाजा, देखते ही उड़े होश…. सफर कर रहे युवकों ने महिला को▫ ♩