Next Story
Newszop

आखिरी बार मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड की टक्कर हुई थी तो क्या हुआ था? जानें मैच का नतीजा

Send Push
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है। इस मुकाबले की शुरुआथ 23 जुलाई को होगी। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अभी तक 9 टेस्ट खेला है। सभी में टीम की भिड़ंत इंग्लैंड से हुई है। आखिरी बार 2014 में भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर मुकाबला खेला गया था। चलिए आपको बताते हैं कि उस मुकाबले में क्या-क्या हुआ था।



सस्ते में सिमटी भारत की पारी

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने उस मुकाबले में पहले बैटिंग की थी। टीम की शुरुआथ बेहद खराब रही और टॉप-4 में से तीन बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला। मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जीरो पर आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार और पंजब सिंह भी कोई रन नहीं बना पाए। महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। अश्विन ने 40 रनों की पारी खेली। इसके बाद भी टीम 152 रनों तक ही पहुंच पाई। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 6 जबकि जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट लिए थे।



इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बेहतरीन बैटिंग की। जो रूट के बल्ले से सबसे बड़ी 77 रनों की पारी खेली। इयान बेल ने 58 रन बनाए। विकेकीपर जोस बटलर ने 70 रनों का योगदान दिया। इसकी वजह से इंग्लैंड की टीम 367 रनों तक पहुंच गई। भुवनेश्वर कुमार और वरुण आरोन ने 3-3 विकेट लिए।



पारी से हारी टीम इंडिया

भारतीय टीम को उस मुकाबले में पारी से हार मिली थी। दूसरी पारी में भारत की बैटिंग फेल रही। पूरी टीम 161 रनों पर आउट हो गई। इस बार रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 46 रन बनाए। वरुण आरोन की गेंद पर चोटिल होने की वजह से ब्रॉड ने दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं की। इसके बाद भी भारतीय बल्लेबाज नहीं चले। मोइन अली ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं जेम्स एंडरसन और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया। इंग्लैंड ने मैच को एक पारी और 54 रनों से जीता।
Loving Newspoint? Download the app now