अहमदाबाद के रानीप इलाके में गुरुवार दोपहर ज्वैलरी की दुकान पर ऐसा नजारा देखने को मिला जैसे किसी फिल्म का सीन हो। एक महिला चहरा ढंके ग्राहक बनकर दुकान में आई, मुस्कुराते हुए गहने देखने लगी। किसी आम कस्टमर की तरह वो भी गहनों का दाम पूछने लगी।
कभी इस गहने का, कभी उस गहने का..सुनार ने भी उसे गहने देखने दिए और एक तरफ हो गया। लेकिन किसे पता था कि उसके हाथ में चमकती चूड़ियों के साथ कुछ और भी था। कुछ ही पल में महिला ने लाल मिर्च पाउडर ज्वैलर की आंखों में फेंका.. जिससे वह दुकान लूट सके। लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया।
थप्पड़ों की बरसातज्वैलर झुक गया और उसकी आंखों में पाउडर नहीं गया। फिर क्या था, ज्वैलर का गुस्सा फूट पड़ा। और उसने थप्पड़ों की बरसात शुरू की। एक थप्पड़, दो थप्पड़, तीन थप्पड़...फिर तो गिनती बढ़ती गई लेकिन ज्वैलर का हाथ नहीं रुका। और देखते ही देखते उसे दुकान से बाहर धकेल दिया गया। यह पूरा नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया और पूरा वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया।
ज्वैलर ने शिकायत दर्ज करने से किया मनापुलिस के अनुसार यह घटना रानीप सब्जी मंडी के पास की एक ज्वैलरी की दुकान में हुई। रानीप पुलिस इंस्पेक्टर केतन व्यास ने बताया कि उन्होंने ज्वैलर को शिकायत दर्ज करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया।
महिला की तलाशअब पुलिस उस लुटेरी महिला की तलाश में है और यह जांच कर रही है कि कहीं उसने पहले भी चोरी या इस तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।
कभी इस गहने का, कभी उस गहने का..सुनार ने भी उसे गहने देखने दिए और एक तरफ हो गया। लेकिन किसे पता था कि उसके हाथ में चमकती चूड़ियों के साथ कुछ और भी था। कुछ ही पल में महिला ने लाल मिर्च पाउडर ज्वैलर की आंखों में फेंका.. जिससे वह दुकान लूट सके। लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया।
थप्पड़ों की बरसातज्वैलर झुक गया और उसकी आंखों में पाउडर नहीं गया। फिर क्या था, ज्वैलर का गुस्सा फूट पड़ा। और उसने थप्पड़ों की बरसात शुरू की। एक थप्पड़, दो थप्पड़, तीन थप्पड़...फिर तो गिनती बढ़ती गई लेकिन ज्वैलर का हाथ नहीं रुका। और देखते ही देखते उसे दुकान से बाहर धकेल दिया गया। यह पूरा नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया और पूरा वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया।
ज्वैलर ने शिकायत दर्ज करने से किया मनापुलिस के अनुसार यह घटना रानीप सब्जी मंडी के पास की एक ज्वैलरी की दुकान में हुई। रानीप पुलिस इंस्पेक्टर केतन व्यास ने बताया कि उन्होंने ज्वैलर को शिकायत दर्ज करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया।
महिला की तलाशअब पुलिस उस लुटेरी महिला की तलाश में है और यह जांच कर रही है कि कहीं उसने पहले भी चोरी या इस तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।
You may also like

एक बार फिर आजम खान ने साफ कर दिया सपा के लिए ही वो हैं, समझिए अखिलेश यादव से मुलाकात के राजनीतिक मायने

मध्य प्रदेश: दल-बदल के आरोप में घिरीं विधायक को हाईकोर्ट का नोटिस

Mumbai Local Train Accident: मुंब्रा हादसे में FIR के बाद फिर RPF–GRP में टकराव, जानें क्या है वजह

अफगानिस्तान-पाकिस्तान में टूट जाएगा सीजफायर? तुर्की में चल रही शांति वार्ता अटकी, जानें कैसे बिगड़ी बात

30mm कीˈ पथरी हो या गांठ हो बरसों पुरानी ये देसी साग कर देगा जड़ से साफ। डॉक्टर भी रह गए हैरान﹒




