मैहरः जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र स्थित सतना रोड के एटीएम बूथ में देर रात तीन नकाबपोश चोर घुस आए थे। वे ग्राइंडर मशीन और अन्य औजारों की मदद से एटीएम काटने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन चौकीदार की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से वारदात को अंजाम देने से पहले ही उन्हें भागना पड़ा था। पुलिस ने 36 घंटे के भीतर वारदात का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं, तीसरे की तलाश जारी है। दरअसल, अमरपाटन थाना क्षेत्र में 13 मई की रात के समय तीन अज्ञात चोर एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ में औजारों के साथ घुसे। फिर शटर बंद कर एटीएम मशीन को काटने की कोशिश करने लगे। चौकीदार ने संदिग्ध गतिविधियों को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस सायरन की आवाज सुनते ही घबराए चोर ग्राइंडर मशीन, हथौड़ी और अन्य औजारों से भरा झोला छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। पूरी घटना एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। CCTV की मदद से आरोपी तक पहुची पुलिसएचडीएफसी बैंक मैनेजर की शिकायत के आधार पर अमरपाटन थाना में मामला दर्ज किया गया। एसपी सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस टीम ने बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने बैटरी से चलने वाली ग्राइंडर मशीन का उपयोग किया था।आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे एटीएम काटकर एक झटके में लाखों रूपये कमाने के उद्देश्य से औजार लेकर आधी रात में एचडीएफसी बैंक के एटीएम पहुंचे थे। लेकिन पूरा प्लान नाकाम हो गया। दो गिरफ्तार एक फरारपुलिस ने मशीन बेचने वाले दुकानदार से पूछताछ की और एक संदिग्ध का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया। इसके बाद साइबर सेल की मदद से उसकी लोकेशन ट्रैक की। इसके आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में अपराध स्वीकार करते हुए अपने दो अन्य साथियों के नाम उजागर कर दिए। जिसमें जितेंद्र पिता सुरेश पटेल, राजेंद्र पिता राजकुमार पटेल को गिरफ्तार किया। दोनों खरमसेड़ा के रहने वाले हैं। जबकि तीसरे आरोपी रजनीश पटेल अब भी फरार है।
You may also like
गटर, नीच शब्दों का जिक्र, बाप-दादा तक को लड़ाई में घसीटा, उमर अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती में छिड़ी यह कैसी जंग?
8 को शादी, 15 को सीमा पर, 23 को शहादत, 25 को जन्मदिन पर परिवार के सामने आईं पार्थिव देह, पढ़िए सौरभ की रुला देने वाली कहानी
मसूद गाजी की दरगाह पर मेला लगने पर रोक, प्रबंध समिति को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं, अब 19 को सुनवाई
Falaudi में शादी समारोह में अफीम की मनुहार पड़ी भारी, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
बिहार में नीतीश कुमार ने पिंक बस को दिखाई हरी झंडी… सीसीटीवी, अलार्म की सुविधाओं में महिलाएं करेंगी सफर