ललितपुर: उत्तर प्रदेश कीललितपुर जेल में गुरुवार को डीआईजी जेल, डीएम और एसपी ने छापेमारी कर बागपत के कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका के पास से कीपैड वाला मोबाइल फोन बरामद किया है। बंदी के पास मोबाइल फोन मिलने के बाद कारागार मुख्यालय ने जेलर जीवन सिंह, डिप्टी जेलर प्रिंस बाबू और जेल वार्डर आकाश कुशवाहा को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जांच में लापरवाही बरतने के पाए गए आरोपित
दरअसल, बागपत के भड़ल स्थित सीबीएसएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर से कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका ने दो दिन पहले फोन कर रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद पीड़ित ने दोघट थाने में तहरीर दी।
बागपत पुलिस की सूचना पर गुरुवार को ललितपुर जेल में छापेमारी की गई। छापेमारी में बंदी ज्ञानेंद्र ढाका के कपड़ों से की पैड वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसके बाद मामले की जांच डीआईजी जेल, कानपुर परिक्षेत्र से करवाई गई।
जांच में लापरवाही बरतने के पाए गए आरोपित
दरअसल, बागपत के भड़ल स्थित सीबीएसएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर से कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका ने दो दिन पहले फोन कर रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद पीड़ित ने दोघट थाने में तहरीर दी।
बागपत पुलिस की सूचना पर गुरुवार को ललितपुर जेल में छापेमारी की गई। छापेमारी में बंदी ज्ञानेंद्र ढाका के कपड़ों से की पैड वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसके बाद मामले की जांच डीआईजी जेल, कानपुर परिक्षेत्र से करवाई गई।
You may also like

देसूरी ओसवाल जैन मंदिर में चोरी, मुकुट और छत्र चुराया तो दानपात्र फेंका, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद

ग्लोबल साउथ में लीडरशिप रोल...भारत के पास अमेरिका, चीन से एकसाथ निपटने का मौका?

'द फैमिली मैन 3' ट्रेलर: जयदीप अहलावत के जाल में फंसा 'श्रीकांत', मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बने मनोज बाजपेयी

कैपिटल मार्केट्स 'विकसित भारत' विजन के लिए जरूरी, म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास बड़े मौके मौजूद : तुहिन कांत पांडे

दिल्लीः गल्ले से कर्मचारी ले गए 15 लाख, किनारी बाजार में कपड़ा कारोबारी के साथ हुई वारदात




