दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र के भेड़याही गांव में बुधवार की हड़कंप मच गया। दोपहर के समय 7 बाइक पर सवार होकर करीब 16 नकाबपोश बदमाश भेड़याही गांव पहुंचे। यहां आते ही बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते ही अफरा-तफरी मच गई। इस घटना का वीडियो खुद भागते समय बदमाशों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके की जांच के दौरान 7 खोखा बरामद किए हैं। पुलिस ने कहा है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।
पीड़ित परिवार का आरोप
पीड़ित नजरे आलम ने बताया कि अपराह्न करीब 3:30 बजे 16 बदमाश नकाब पहनकर उनके घर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनपर और उनके भाई शमशेर उर्फ पप्पू खान पर हमला हो चुका है, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
बस स्टैंड के टेंडर को लेकर है विवाद
उन्होंने बताया कि यह विवाद दरभंगा के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के टेंडर को लेकर है, जिसमें उनके भाई समेत 5 लोग साझेदार हैं। टेंडर मिलने के बाद ही बस स्टैंड पर भी फायरिंग की गई थी, लेकिन पुलिस चुप रही। बीते शनिवार को दरभंगा बस स्टैंड का टेंडर अमर साहू को मिला। टेंडर के तीन दिन बाद भी बदमाशों ने बस स्टैंड के गेट पर हवाई फायरिंग की गई थी। आज श्रावण यादव, अमित, मनीष यादव, राहुल, सुनील यादव, बिल्ला, मनोहर राय सहित 16 लोग नकाबपोश होकर हमारे घर पहुंचे और फायरिंग करने लगे।
क्या कहना है पुलिस का?
मौके पर पहुंचे अधिकारी लुकमान खान ने बताया कि 7 खोखा जब्त कर उसकी सूची तैयार की गई है। पीड़ित की ओर से आवेदन मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके की जांच के दौरान 7 खोखा बरामद किए हैं। पुलिस ने कहा है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।
पीड़ित परिवार का आरोप
पीड़ित नजरे आलम ने बताया कि अपराह्न करीब 3:30 बजे 16 बदमाश नकाब पहनकर उनके घर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनपर और उनके भाई शमशेर उर्फ पप्पू खान पर हमला हो चुका है, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
#दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र के भेड़याही गांव में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। अपराधियों ने भागते हुए वीडियो भी बनाया। पुलिस ने मौके से सात खोखे बरामद किए और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।#Darbhanga #NBTBihar #BiharNews pic.twitter.com/xEILmngmrT
— NBT Bihar (@NBTBihar) July 9, 2025
बस स्टैंड के टेंडर को लेकर है विवाद
उन्होंने बताया कि यह विवाद दरभंगा के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के टेंडर को लेकर है, जिसमें उनके भाई समेत 5 लोग साझेदार हैं। टेंडर मिलने के बाद ही बस स्टैंड पर भी फायरिंग की गई थी, लेकिन पुलिस चुप रही। बीते शनिवार को दरभंगा बस स्टैंड का टेंडर अमर साहू को मिला। टेंडर के तीन दिन बाद भी बदमाशों ने बस स्टैंड के गेट पर हवाई फायरिंग की गई थी। आज श्रावण यादव, अमित, मनीष यादव, राहुल, सुनील यादव, बिल्ला, मनोहर राय सहित 16 लोग नकाबपोश होकर हमारे घर पहुंचे और फायरिंग करने लगे।
क्या कहना है पुलिस का?
मौके पर पहुंचे अधिकारी लुकमान खान ने बताया कि 7 खोखा जब्त कर उसकी सूची तैयार की गई है। पीड़ित की ओर से आवेदन मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 10 जुलाई 2025 : आज गुरु पूर्णिमा व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
49 लाख कमाने का मौका, बिना डिग्री वाले लोगों को भी जॉब दे रहा अमेरिका, इन 3 पोस्ट पर निकाली वैकेंसी
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा