अगली ख़बर
Newszop

सीएम साहब...10 कैमरामैन से फोटो शूट, गुजरात के आदिवासी मंत्री पर चैतर वसावा का बड़ा अटैक, जानें क्या हुआ

Send Push
अहमदाबाद: गुजरात की राजनीति में फायरब्रांड नेता के तौर उभरे आप विधायक चैतर वसावा ने नए आदिवासी मंत्री (Tribal Minister) नरेश पटेल के फोटो शूट पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को निशाने पर लिया है। मुख्यमंत्री और नए आदिवासी मंत्री नरेश पटेल को टैग करके चैतर वसावा ने लिखा है कि बेमौसम बारिश से खराब हुई फसल का निरीक्षण करने के लिए मंत्री 10 कैमरामैन लेकर निरीक्षण करने गए थे? मुख्यमंत्री साहेब आपके मंत्री को किसानों की मेहनत की फसल बदबू मार रही है। गौरतलब हो कि भारी बारिश के कारण नवसारी जिले में हुए नुकसान की गंभीरता को देखते हुए आदिवासी मंत्री नरेश पटेल निरीक्षण को गए थे। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में साथी मंत्री जयराम गामित के साथ नुकसान का निरीक्षण करके जायजा लिया। इसके साथ ही किसानों से बातचीत की। नरेश पटेल के निरीक्षण के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्हें यह कहते सुना गया था कि फसल से तो बदबू आ रही है, मंत्री ने तापी-नवसारी के अधिकारियों के साथ बैठक भी ली थी।




पहले विवाद में आए वाजा
गुजरात में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सबसे पहले नए शिक्षा मंत्री डॉ. प्रद्युम्न वाजा विवाद में आए थे। वह ग्रमीण क्षेत्र में किसानों की परेशानियों को देखने के लिए जब कैबिनेट मंत्री अर्जुन मोढवाडिया के साथ गए थे तो वह गम बूट पहनकर गए थे। उनकी इस तस्वीर ने काफी किरकरी करवाई थी। वाजा गिर सोमनाथ जिले की अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट कोडिनार से विधायक हैं। वह 2022 के चुनाव में जीतकर विधायक बने थे। वाजा मूलरूप से अहमदाबाद के घाटलोडिया के रहने वाले हैं। उन्होंने एमबीबीएस और एमडी की डिग्री ली है। उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं। वाजा के गम बूट पहनने पर तब कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनीष दोशी ने कहा था कि समर्थन की उम्मीद थी, मजाक की नहीं। सरकारी तंत्र समय पर प्रतिक्रिया देने में विफल रहा। भाजपा ने प्राकृतिक आपदाओं का भी मीडिया में प्रचार के लिए इस्तेमाल किया। भाजपा का अहंकार और असंवेदनशीलता अपने नंगे रूप में उजागर हो गई। किसानों को सहायता, मुआवज़ा और सम्मान मिलना चाहिए, अपमान नहीं।




जीतू वाघाणी-हर्ष संघवी को बड़ी जिम्मेदारी
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव के बाद कृषि मंत्री जीतू वाघाणी और उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी को सरकार का प्रवक्ता नियुक्त किया है। अभी तक यह जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश पटेल संभाल रहे थे। गृह राज्य मंत्री से प्रमोशन पाकर सीधे राज्य के डिप्टी सीएम बने हर्ष संघवी को पब्लिक कनेक्ट अच्छा है तो वही जीतू वाघाणी पूर्व में संगठन की कमान संभाल चुके हैं। इतना ही नहीं वह काफी अनुभवी नेता है। सरकार की तरफ दोनों कैबिनेट मंत्री तमाम मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखेंगे। सीएम द्वारा दोनों को प्रवक्ता नियुक्त करने के पीछे की वजह है कि सरकार के काम को जनता के बीच पहुंचाया जा सके। सरकार के कामकाज में ज्यादा पारदर्शिता स्थापित हो। दोनों मंत्री कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को देंगे।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें