उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली नैंसी त्यागी की जब बीते साल कान्स फिल्म फेस्टिवल से तस्वीरें सामने आई थीं, तो पूरे देश उनकी तारीफों के पुल बांधने लगा था। सितारों से लेकर जनता तक, सभी ने नैंसी के हुनर को सराहा। जहां वह खुद से सिले 20 किलो के गुलाबी गाउन में कान्स की रेड कार्पेट पर डेब्यू करने पहुंची थीं। एक वो दिन था और आज का दिन, नैंसी की पॉपयुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। वहीं, अब वह एक बार फिर कान्स में वापस लौटकर वह देश को गर्व महसूस कर गईं।दरअसल, 16 मई की देर रात को जब नैंसी की सोशल मीडिया पर कान्स के रेड कार्पेट से वीडियो सामने आई, तो फैंस एक्साइटेड हो गए। हसीना ने कार्पेट पर जाने से कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर सेकंड राउंड के लिए तैयार रहने वाली स्टोरी लगाई थी। जिसके बाद अंदाजा तो लग गया था कि वह कान्स में वापसी कर रही हैं, लेकिन चंद मिनटों बाद ही ये होगा, ऐसा नहीं पता था। खैर, जो भी हो हसीना हरे रंग के फूलों वाले गाउन में लाइमलाइट लूटने में सफल रही हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @nancytyagi___) दिल्ली के सीलमपुर से फैब्रिक लेकर बनाया नैंसी अपने कपड़े खुद ही डिजाइन करती हैं और फिर फैब्रिक खरीदने से लेकर उनसे सिलने तक का पूरा जिम्मा खुद ही उठाती हैं। ऐसे में वह हर बार अपने लुक में क्रिएटिविटी लाने की कोशिश करती हैं। जहां कान्स 2024 में नैंसी पिंक रफल गाउन पहनकर आईं, तो इस बार के लिए उन्होंने ग्रीन कलर का फ्लोरल डीटेलिंग गाउन सेलेक्ट किया। जिसे उन्होंने दिल्ली के मार्केट सीलमपुर से फैब्रिक लेकर बनाया है। फूलों से इंस्पायर्ड है नैंसी का गाउनजहां पिछली बार नैंसी सबकी नजरों में आने के लिए बड़ा-सा गाउन पहनकर आईं, तो इस बार उनका विजन फ्लोरल डिजाइन, वॉल्यूम और शिमरी इफेक्ट था। खासकर, फूलों के लिए उनके प्यार ने उन्हें ये डिजाइन बनाने के लिए इंस्पायर किया। जिसे उन्होंने बड़े बेहतरीन ढंग से अपने लुक में दिखाया भी। ऐसा है डिजाइननैंसी के गाउन को प्लंजिंग नेकलाइन के साथ कॉरसेट की तरह डिजाइन किया है। जिस पर ग्रीन सेक्विन सितारों से फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी बनाकर हाइलाइट किया। वहीं, स्कर्ट पोर्शन को उन्होंने बॉडी हगिंग रखते हुए नीचे दो लेयर रफल डीटेलिंग दी। जिसके ऊपर लगे साटन के 3डी बड़े- बड़े रोज इसमें खूब सारा ड्रामा ऐड कर गए। वहीं, पूरी स्कर्ट पर भी सेक्विन सितारों से शाइन ऐड की गई है। जिसे पहन नैंसी का शिमरी गाउन में लुक देखते ही बना। रोज डीटेलिंग बनी हाइलाइटनैंसी के लुक की हाइलाइट उनका शोल्डर पीस और ट्यूल लेयर्ड ट्रेल बनी। जिन पर गुलाबों की भरमार है। कंधे के पीछे फूलों को इस तरह से लगाया है कि ये कवच वाली फील दे रहा है। जिसे उन्होंने ड्रेस से अटैच न करके अलग से पहना है। वहीं, बैक से बेल जा रही है, तो ट्रेल पर भी सेम पैटर्न फॉलो किया गया। इस तरह दिया फाइनल टचजब बारी लुक को स्टाइल करने की आई, तो नैंसी ने गले में कोई नेकपीस नहीं पहना। वहीं, बड़े-से ईयररिंग्स और फिंगर रिंग्स से ड्रामा ऐड किया। इसके अलावा मिडिल पार्टीशन के साथ बालों को स्लीक बन में बांधकर हसीना ने एक लट को कर्व करके अपने माथे पर चिपकाया, तो मेकअप भी थोड़ा लाउड रखा। ऐसे में एख बार फिर नैंसा का स्टाइल छा गया।
You may also like
Good news: सरकारी कर्मचारियों को अब मिलेगी ज्यादा सैलरी, सरकार ने ले लिया है ये निर्णय
जैनिक सिनर ने इटालियन ओपन फाइनल में बनाई जगह, कार्लोस अल्कराज से होगा सामना
चेल्सी और एस्टन विला ने घर में जीत के साथ चैंपियंस लीग की उम्मीदें ज़िंदा रखीं
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरा, नाल एयरबेस का निरीक्षण और करणी माता मंदिर में भव्य दर्शन
प्लेऑफ से पहले RCB के गले की फांस बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड, KKR को हराने के लिए करना होगा कोई चमत्कार