Top News
Next Story
Newszop

CG News: जिला बदर बदमाश कैसे खुला घूम रहा था, सूरजपुर डबल मर्डर पर पूर्व डेप्युटी CM टीएस सिंहदेव का बड़ा सवाल

Send Push
सूरजपुरः छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुए हत्याकांड से जहां एक तरफ जनआक्रोश भड़का हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ मौजूदा सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल के घेरे में आ गई है। साथ ही इस घटना को लेकर राजनीति भी गरमाती जा रही है। इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व डेप्युटी सीएम टीएस सिंह देव ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।टीएस सिंहदेव ने राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि पूरे प्रदेश के जैसे सूरजपुर जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है। महिलायें, बच्चियां सुरक्षित नहीं है। एक अत्यधिक वीभत्स घटना परसों रात सूरजपुर में हुई, जहां एक जिलाबदर बदमाश ने पुलिसकर्मी हवलदार के घर में घुस कर उनकी पत्नी और उनकी लगभग 12-13 साल उम्र की बच्ची की नृशंस हत्या की। शरीर पर किए कई वारटीएस सिंहदेव ने कह कि घटनास्थल पर बड़ी मात्रा में खून जमा पाया गया। सीढ़ी से घसीट कर संभवतः लाश को नीचे लाया गया, गाड़ी में डाला गया। उनकी पत्नी के शरीर पर कम से कम 15 से 20 वार किए गए। इसके साथ ही पुत्री के भी शरीर में गले में चाहे तलवार की नोक से चाहे किसी धारदार औजार से हमले किए गए। ऐसी निर्ममता से हत्या की गई। मां को बचाने में बेटी की भी हत्यासिंहदेव ने कहा कि मेरे अनुसार जब मां के ऊपर हमला हो रहा होगा तो उसने अपनी बेटी को भाग जाने के लिए कहा होगा। लेकिन, बच्ची ने अपनी मां को बचाने के लिए संघर्ष किया। जब उसने देखा कि मां की हालत गंभीर हो चुकी है और वह बार बार भाग जाने की बात कह रही है। तब बच्ची दरवाजे की तरफ भागी होगी। फिलहाल इस मामले में दो बाते सामने आ रही है हालांकि पूरी बात जांच होने के बाद सामने आएगी। किराए के मकान में रहता था परिवारदरअसल, पूरी घटना रिंग रोड के ऊपर भरगवा गांव की है। रिंग रोड के पास सूरजपुर और भरगवा की सीमा लगती है। वहीं, पर हेड कॉन्स्टेबल ने रूम किराए पर लिया था। मकान का नीचे का भाग किसी दूसरे के पास है जो कि पुलिस रेलवे विभाग की कोई कर्मी है। वह छुट्टी पर चल रहे थे और वारदात वाले दिन वह मकान में मौजूद नहीं थे। आरोपी ने घर के दूसरे माले में पहुंच कर इस घटना को अंजाम दिया फिर शरीर को गाड़ी में डालकर दूर लेजाकर फेंक देता देता है। अभी जो मुझे जानकारी मिली है डिजायर गाड़ी में शरीर को डालकर पीढ़ा गांव है वहां से कुछ किलोमीटर दूर सूरजपुर वहां पर जाकर जो ट्रेड्स बने रहते हैं या तो गौठान इत्यादि में फेंक दिया जाता है। जिला बदर आरोपी जिले में कैसे आयाजिलाबदर कुलदीप साहू के बारे में लोगों ने बताया दुर्गा पूजा के कार्यक्रम के दरमियान तलवार भांजते हुए भी देखा गया था। इतना ही नहीं दुर्गा विसर्जन में रेंड नदी में जाकर खुलेआम भाग लेते देखे गए। जिस रात को यह वीभत्स घटना हुई उस उस रात आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को फोन करके थाने के पास खड़े होने की बात कहता है। जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंचती है तो वह उन पर जानलेवा हमला करता है। इसके बाद पुलिस उसका पीछा करती है लेकिन उसे पकड़ नहीं पाती है। घर में घुसकर कर दी हत्यापुलिस के चुंगल से बचने के बाद आरोपी रात को संभवतः 11 बजे कॉन्स्टेबल के घर पहुंचता है। यहां आने का बाद इस विभत्स घटना को अंजाम देता है। जिला बदर व्यक्ति घटना के दिन इस स्थिति में देखा और पाया जाता है। इससे कानून व्यवस्था को लागू करने वालों की स्थिति के बारे में आप स्वयं सब जागरुक हैं अंदाजा लगा सकते हैं। क्यों की वारदातमिली जानकारी के अनुसार जिले में दुर्गा सप्तमी के दिन एक कार्यक्रम हो रहा था जिसमें शहनाज अख्तर का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम को कई लोग घरों के ऊपर से देख रहे थे। कुलदीप साहू और इसका बड़ा भाई संदीप साहू यह भी कार्यक्रम को ऊपर से देख रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति के साथ वाद-विवाद होता है तो ये आरोपी उसको छत से नीचे फेंक देते हैं। इस वारदात में कुलदीप भाग जाता है लेकिन उसका भाई संदीप हिरासत में आता है। पुलिस संभवतः कुछ कार्रवाई करती होगी। पुलिसकर्मी पर खौलता तेल उड़ेलासूरजपुर में हुई घटना में कॉन्स्टेबल घनश्याम सोनवानी और हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख ने कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप को पकड़ा था। हेड कॉन्स्टेबल मृतका के पति और बच्ची के पिता थे। हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल घनश्याम सोनवानी यहां बिरियानी सेंटर में बैठे रहते हैं तब कुलदीप वहां आता है और कढ़ाई के गरम तेल इस व्यक्ति के ऊपर फेंक देता है। कानून व्यवस्था पर उठाए सवालटीएस सिंहदेव ने कहा कि सवाल यही उठता है कि एक जिला बदर का व्यक्ति कैसे जिले में घूम रहा था? क्या यही पुलिस तंत्र की व्यवस्था छत्तीसगढ़ में कायम है? ऐसे आरोपी को किसके संरक्षण में घूमने दिया जाता है? दुर्गा पूजा में भाग लेने दिया जाता है, विसर्जन में जाता है। पुलिस वाले को चुनौती देता है। खौलते हुए तेल की कढ़ाई एक के ऊपर फेंकता है। यहां के घटनाक्रम होती है और शासन-प्रशासन ऐसा पंगु दिखता है, ऐसा निष्क्रिय दिखता है। ऐसा नाकाबिल दिखता है कि दो महिलाओं की, एक मां की और एक बच्ची की हत्या हो जाती। जिला बदर अपराधी इसके पूर्व जिले में घूमता हुआ पाया जाता है।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now