अगली ख़बर
Newszop

पुलिस थाने क्यों पहुंचे राम और रावण? ऋषिकेश में सीता स्वयंवर के बीच रामलीला मंडली में मचा बवाल

Send Push
रजनीश कुमार, ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के पुराने रेलवे रोड पर स्थित दशकों पुरानी सुभाष बनखंडी श्रीराम लीला कमेटी के परिसर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामलीला रंगमंचन करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचने और रामलीला के किरदारों तथा रामलीला कमेटी के सदस्यों के खिलाफ हुए मुकदमों से नाराज श्रीरामलीला के सभी पात्रों ने श्रीरामलीला की वेषभूषा में कमेटी के पदाधिकारियों सहित ऋषिकेश कोतवाली में प्रदर्शन कर उनके ऊपर किए गए झूठे मुकदमों का आरोप लगाते हुए अपनी गिरफ्तारी की मांग करी। और कोतवाली में ही श्रीराम का दरबार सजा डाला।



रामलीला कमेटी के कलाकारों और पदाधिकारियों ने लगाया झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप किया, हनुमान चालीसा का पाठ। मंगलवार की देर रात सुभाष बनखंडी श्रीरामलीला कमेटी के कलाकारों सहित पदाधिकारियों पर हुए मुकदमों को लेकर श्रीरामलीला कमेटी के समस्त कलाकारों श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता, हनुमान, रावण, कुंभकर्ण, विभीषण सहित सभी पात्रों ने रामलीला की वेशभूषा में सजधज कर ऋषिकेश पुलिस कोतवाली पहुंच कर उनके ऊपर किए गए झूठे मुकदमों का आरोप लगाते हुए नाराजी जाहिर कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।



पुलिस कोतवाली में विभीषण की बिगड़ी तबीयत, पहुंचाया अस्पताल

कई घंटों तक चले हाई बोल्टेज प्रदर्शन के चलते विभीषण की तबीयत अचानक कोतवाली में ही बिगड़ गई। जिसे तत्काल पैदल ही रामलीला कमिटी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने राजकीय अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने विभीषण की स्थिति गम्भीर देखते हुए उपचार कर भर्ती कर लिया।



रामलीला करने, श्रीराम बारात निकालने, दशहरे वाले दिन रावण दहन के लिए शोभायात्रा निकालने की मांग

श्री रामलीला कमेटी की तरफ से प्रस्तावित रामलीला करने और राम बारात निकालने, दशहरे के दिन रावण दहन करने के लिए शोभायात्रा निकाले जाने की अनुमति ना मिलने के साथ ही आए दिन कलाकारों और पदाधिकारियों पर होने वाले मुकदमों से परेशान होकर अपनी गिरफ्तारी देने की मांग ऋषिकेश पुलिस कोतवाली से करी।



श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष और महामंत्री ने लगाया पूर्व पदाधिकारियों पर संपत्ति कब्जा करने और सरकार को गुमराह करने का आरोप। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष हरिराम अरोड़ा और महामंत्री योगेश कालरा ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस शिकायत प्रकोष्ठ में बैठे एक व्यक्ति और रामलीला कमेटी से जुड़े रहे पूर्व पदाधिकारियों सहित कुछ अन्य राजनीतिक रसूखदार लोगों द्वारा कमेटी और उसकी संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से सरकार और प्रशासन को गुमराह और भ्रमित कर स्थानीय कलाकारों, संगीतज्ञ तथा रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों पर लगातार मुकदमे किये जा रहे हैं। तथा उन्हें हिन्दू आस्था से जुड़ी रामलीला किए जाने से रोका जा रहा है।



उपजिलाधिकारी ने दिया अनुमति का आश्वासन

कोतवाली परिसर में घंटों चले प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फोन पर श्री रामलीला कमेटी को रामलीला मंचन किए जाने और रावण दहन के लिए शोभायात्रा निकाले जाने की अनुमति देने का आश्वासन दिया।



मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी से करी रामलीला रुकवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। रामलीला कमेटी ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि उनके द्वारा जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप कर रामलीला को रुकवाने का प्रयास करने वाले षड्यंत्रकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रामलीला के सभी कलाकारों और पदाधिकारियों पर हुए झूठे मुकदमों को वापस लिया जाए। और धार्मिक कार्यक्रम से राजनीति को दूर रखा जाए।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें