नई दिल्लीः विधानसभा चुनाव के बीच बिहार के लखीसराय जिले में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर हमला के बाद चुनाव आयोग सख्त हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बिहार पुलिस महानिदेशक (DGP) को निर्देश दिया है कि वे तुरंत कार्रवाई करें। भीड़ ने बीजेपी उम्मीदवार और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले को घेर लिया था। यह घटना लखीसराय जिले के खोइरारी गांव में हुई, जहां भीड़ ने उन पर पथराव किया, उन पर गोबर फेंका और 'मुर्दाबाद' के नारे लगाए। बताया जा रहा है कि भीड़ में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) समर्थक शामिल थे।
कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं ले सकताः ECIचुनाव आयोग ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बिहार डीजीपी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी डर के मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डालें।
ये आरजेडी के गुंडे हैं: विजय सिन्हाघटना के बाद विजय कुमार सिन्हा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'ये आरजेडी के गुंडे हैं। एनडीए सत्ता में आ रही है, इसलिए ये बौखला गए हैं। ये मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे। मेरे पोलिंग एजेंट को भी वोट नहीं डालने दिया गया। देखिए, इनकी गुंडागर्दी। ये खोइरारी गांव के बूथ नंबर 404 और 405 हैं।' उन्होंने बताया कि जब वे गांव पहुंचे तो भीड़ ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और पथराव किया। घटना के तुरंत बाद उपमुख्यमंत्री ने लखीसराय के पुलिस अधीक्षक (SP) से फोन पर बात की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में मतदान तीन चरणों में हुआ था। उस समय राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 125 सीटें जीती थीं, जबकि महागठबंधन (MGB) को 110 सीटें मिली थीं। जेडीयू ने 43, बीजेपी ने 72, आरजेडी ने 75 और कांग्रेस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी।
कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं ले सकताः ECIचुनाव आयोग ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बिहार डीजीपी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी डर के मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डालें।
ये आरजेडी के गुंडे हैं: विजय सिन्हाघटना के बाद विजय कुमार सिन्हा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'ये आरजेडी के गुंडे हैं। एनडीए सत्ता में आ रही है, इसलिए ये बौखला गए हैं। ये मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे। मेरे पोलिंग एजेंट को भी वोट नहीं डालने दिया गया। देखिए, इनकी गुंडागर्दी। ये खोइरारी गांव के बूथ नंबर 404 और 405 हैं।' उन्होंने बताया कि जब वे गांव पहुंचे तो भीड़ ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और पथराव किया। घटना के तुरंत बाद उपमुख्यमंत्री ने लखीसराय के पुलिस अधीक्षक (SP) से फोन पर बात की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में मतदान तीन चरणों में हुआ था। उस समय राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 125 सीटें जीती थीं, जबकि महागठबंधन (MGB) को 110 सीटें मिली थीं। जेडीयू ने 43, बीजेपी ने 72, आरजेडी ने 75 और कांग्रेस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी।
You may also like

India Oil Imports: भारत में बहुत बड़ा बदलाव करेगी इस महीने आ रही यह तारीख, सरकार की क्यों बढ़ी टेंशन?

पहले चरण का मतदान संपन्न, इस दौरान 1415 गिरफ्तार, पटना में ₹25 लाख नकद और 8 अवैध हथियार जब्त

राजस्थान में कंडक्टर भर्ती परीक्षा में 28 हजार 741 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, उदयपुर में सबसे कम और अलवर में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचे

Bhabhi Dance Video : छत पर चढ़कर भाभी ने मचाया कहर, देसी लुक में दिखीं इतनी ग्लैमरस कि लोग देखते रह गए!

दुनिया की खबरें: क्या अफगानिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ेगा पाकिस्तान? अमेरिका में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन जारी




