Next Story
Newszop

Bada Mangal 2025 Bhog: बड़े मंगल पर हनुमानजी को अर्पित करें ये 5 भोग, बस इन बातों का रखें विशेष ख्याल

Send Push
Hanuman Ji Ke Bhog: आज ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल है। इस बार ज्येष्ठ मास में 5 बड़े मंगल होने जा रहे हैं। पहले बड़ा मंगल 13 मई यानी आज और आखिरी बड़ा मंगल 10 जून को होगा। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इन 5 पांचों दिनों का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है कि श्रद्धा भक्ति से जो व्यक्ति हनुमान जी को भोग लगाता है उनकी सच्चे मन से आराधना करता है उसकी सारी मनोकामनाएं हनुमान जी जरूर पूरी करते हैं साथ ही सारे कष्ट मिटा देते हैं। आइए जानते हैं बड़े मंगल पर हनुमान जी को किन चीजों का भोग आप लगा सकते हैं बड़े मंगल पर हनुमानजी को किस चीज का भोग अर्पित करेंबड़े मंगल को हनुमानजी को चने और गुड़ का भोग लगाना चागिए। ऐसा करने से व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति होती है। गुड़ और चने को मिलाकर ही हनुमानजी को अर्पित करें।बड़े मंगल पर लाल बूंदी या बूंदी के लड्डू जरूर अर्पित करें। बूंदी का भोग हनुमानजी को बहुत प्रिय है। साथ ही हनुमानजी को केसर या सिंदूर चमेली के तेल मिलाकर लेप करना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी आपको सभी कार्यों में विजय दिलाएगा और आपके साहस में वृद्धि होगी। हनुमानजी को पान और लौंग इलायची का भोग जरुर लगाएं। हनुमानजी को यह सभी चीजें अर्पित करने से व्यक्ति को विशेष कृपा मिलती है।साथ ही मंगलवार को केला, गुड़ के पकवान, हलवा आदि का भोग भी अर्पित करने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। हनुमानजी को भोग लगाने के बाद जरूर करें ये कामभोग लगाने के बाद हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, या सुंदरकांड का पाठ करें।हनुमानजी को भोग लगाने से पहले देसी घी या चमेली के तेल का दीपक प्रज्वलित करें। हनुमानजी को भोग लगा रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्यालहनुमानजी की पूजा में कुछ विशेष नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है वरना आपको उनकी पूजा का पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा। हनुमानजी की पूजा से एक दिन पहले और पूजा वाले दिन पूर्ण सात्विक रहें। साथ ही इस दिन खुद पर क्रोध, तनाव, या अपवित्र विचारों को हावी न होने दें। हनुमान जी पूजा काले, नीले या गंदे कपड़े पहनकर बिल्कुल न करें। भोग लगाते समय मोबाइल या किसी भी प्रकार का ध्यान भंग करने वाला साधन पास न रखें।
Loving Newspoint? Download the app now