रावलपिंड: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत हो गई है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग कर रही है। टीम के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले के लिए हसन अली की जगह आसिफ अफरीदी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। अफरीदी बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज है। यह पाकिस्तान के लिए उनका पहला इंटरनेशनल मैच है।
38 साल की उम्र में आसिफ अफरीदी का डेब्यू
पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर रहे आसिफ अफरीदी 38 साल के हैं। 25 दिसंबर 1986 को उनका जन्म पेशावर में हुआ था। दो महीने बाद वह 39 साल के हो जाएंगे। जनवरी 2009 में उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। अभी तक 57 फर्स्ट क्लास मैच में अफरीदी के नाम 198 विकेट हैं। वह 60 लिस्ट ए और 85 टी20 मैच भी खेल चुके हैं। वह निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। अफरीदी के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक भी है।
टेस्ट डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज पाकिस्तानी
आसिफ अफरीदी टेस्ट में डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। 70 साल के 1955 में पाकिस्तान के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू हुआ था। मिरान बख्श ने 47 साल और 284 दिन की उम्र में अपने करियर का पहला टेस्ट खेला था। आमिर इलाही ने 44 साल और 45 दिन की उम्र में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था लेकिन उससे पहले वह भारत के लिए टेस्ट खेल चुके थे। इंग्लैंड के जेम्स साउथर्टन टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। 49 साल और 119 दिन की उम्र में उन्होंने 1877 में अपना पहला टेस्ट खेला था। यह क्रिकेट इतिहास का पहले टेस्ट मैच भी था।
टेस्ट डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
47 साल 284 दिन- मीरान बख्श vs भारत, 1955
38 साल 299 दिन- आसिफ अफरीदी vs दक्षिण अफ्रीका, 2025
36 साल 146 दिन- तबिश खान vs जिम्बाब्वे, 2021
34 वर्षसाल 308 दिन- जुल्फिकार बाबर vs दक्षिण अफ्रीका, 2013
आसिफ अफरीदी पर बैन भी लग चुका
आसिफ अफरीदी का करियर तब विवादों में घिर गया जब फरवरी 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के उल्लंघन के आरोप में बैन कर दिया था। करप्शन अप्रोच की रिपोर्ट न करने के कारण, दो साल के लिए उन्हें बैन कर दिया गया था। हालांकि एक साल बाद ही बैन खत्म कर दिया गया और अफरीदी की क्रिकेट में वापसी हो गई।
38 साल की उम्र में आसिफ अफरीदी का डेब्यू
पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर रहे आसिफ अफरीदी 38 साल के हैं। 25 दिसंबर 1986 को उनका जन्म पेशावर में हुआ था। दो महीने बाद वह 39 साल के हो जाएंगे। जनवरी 2009 में उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। अभी तक 57 फर्स्ट क्लास मैच में अफरीदी के नाम 198 विकेट हैं। वह 60 लिस्ट ए और 85 टी20 मैच भी खेल चुके हैं। वह निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। अफरीदी के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक भी है।
टेस्ट डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज पाकिस्तानी
आसिफ अफरीदी टेस्ट में डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। 70 साल के 1955 में पाकिस्तान के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू हुआ था। मिरान बख्श ने 47 साल और 284 दिन की उम्र में अपने करियर का पहला टेस्ट खेला था। आमिर इलाही ने 44 साल और 45 दिन की उम्र में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था लेकिन उससे पहले वह भारत के लिए टेस्ट खेल चुके थे। इंग्लैंड के जेम्स साउथर्टन टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। 49 साल और 119 दिन की उम्र में उन्होंने 1877 में अपना पहला टेस्ट खेला था। यह क्रिकेट इतिहास का पहले टेस्ट मैच भी था।
टेस्ट डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
47 साल 284 दिन- मीरान बख्श vs भारत, 1955
38 साल 299 दिन- आसिफ अफरीदी vs दक्षिण अफ्रीका, 2025
36 साल 146 दिन- तबिश खान vs जिम्बाब्वे, 2021
34 वर्षसाल 308 दिन- जुल्फिकार बाबर vs दक्षिण अफ्रीका, 2013
आसिफ अफरीदी पर बैन भी लग चुका
आसिफ अफरीदी का करियर तब विवादों में घिर गया जब फरवरी 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के उल्लंघन के आरोप में बैन कर दिया था। करप्शन अप्रोच की रिपोर्ट न करने के कारण, दो साल के लिए उन्हें बैन कर दिया गया था। हालांकि एक साल बाद ही बैन खत्म कर दिया गया और अफरीदी की क्रिकेट में वापसी हो गई।
You may also like
चामरी अथापथु ने वनडे में रचा इतिहास, 4 हजार रन पूरे करने वाली पहली श्रीलंकाई महिला
झारखंड सरकार का दिवाली गिफ्ट, महिलाओं के खातों में भेजा गया माई-आन सम्मान योजना का पैसा
3 साल से नहीं हो रहा था बच्चा, पत्नी को` तांत्रिक के पास छोड़ गया पति, फिर जो हुआ…
लगातार चौथे दिन शेयर बाज़ार में बहार, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने इंडेक्स को हाई लेवल पर बनाए रखा
म्यांमार से तस्करी किए गए पॉपी सीड्स और सुपारी की 1 करोड़ की खेप बरामद