दरभंगा: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व MLA और राजद नेता ऋषि मिश्रा के अलावा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मस्कुर अहमद उस्मानी सहित चार लोगों के खिलाफ दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने में एक महिला ने प्राथमिकी 253/25 दर्ज कराई है।
प्राथमिकी दर्ज करने वाली महिला वार्ड नंबर 7 निवासी गुड़िया देवी है। प्राथमिकी में कहा गया है - 'माई बहिन योजना का 2500 रुपये लाभ लेने का फॉर्म भरने में 200 रुपये की ठगी की जा रही है।'
आरोप लगाया कि इन नेताओं की ओर से लॉन्च की गई योजना के नाम पर हम भोली भाली महिलाओं का आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर लेकर दुरुपयोग भी किया जा रहा है।
इस संबंध में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तेजस्वी यादव बोले ये हमको एक FIR से डरा देंगे
इस एफआईआर पर तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहेते मंत्री (जीवेश मिश्रा) ने सवाल पूछने पर पत्रकार को मां बहन की गालियां दी, बुरी तरह मारा पीटा। आज बिहार में ऐसे दिन आ गये हैं कि एक एफआईआर कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष को थाने जाना पड़ रहा है। क्या 2005 से पहले ऐसा होता था। क्या पत्रकारों को मां बहन की गाली देकर पीटा जाता था। मुख्यमंत्री तो अचेत अवस्था में हैं उनको तो कुछ पता ही नहीं होगा, उनको जो रिटायर्ड अधिकारी बताएंगे वो उतना ही सुनते हैं और वही करते हैं।
अपने खिलाफ मुकदमा कराए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें कौन सी बड़ी बात है, हम यहां हैं हमको ले जाओ। यहां फॉर्म भरने की कोई बात ही नहीं है, अच्छा इनको इतने दिनों बाद याद आ रहा है। ये मुकदमा केवल इश्यू को डायवर्ट करने के लिए किया गया है। आरोप लगाया कि मंत्री जी से ध्यान भटकाने के लिए मंत्री जी द्वारा यह मुकदमा कराया गया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि ये एफआईआर से हम लोगों को डराने वाले हैं। एक जो पत्रकारों के लिए लड़ रहा है उसपर भी एफआईआर हो रहा है, वाह रे वाह भाई। पत्रकार तो मां बहन की गाली खा ही रहा है। उसके लिए जो लड़ रहा है उसपर भी एफआईआर हो रहा है। तो आप समझ जाइये कि ये तानाशाही और जंगलराज नहीं है तो और क्या है। आज अगर हम आप लोगों के लिए आवाज उठा रहे हैं और आप लोग एक होकर आवाज नहीं उठाएंगे तो क्या कल आपके लिए कोई आवाज उठाएगा। उसी थाने में एफआईआर हुआ है, कौन कराया है सब जान रहे हैं। यह केवल ध्यान भटकाने के लिए है। ये लंपट लोग हैं।
प्राथमिकी दर्ज करने वाली महिला वार्ड नंबर 7 निवासी गुड़िया देवी है। प्राथमिकी में कहा गया है - 'माई बहिन योजना का 2500 रुपये लाभ लेने का फॉर्म भरने में 200 रुपये की ठगी की जा रही है।'
आरोप लगाया कि इन नेताओं की ओर से लॉन्च की गई योजना के नाम पर हम भोली भाली महिलाओं का आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर लेकर दुरुपयोग भी किया जा रहा है।
इस संबंध में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तेजस्वी यादव बोले ये हमको एक FIR से डरा देंगे
इस एफआईआर पर तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहेते मंत्री (जीवेश मिश्रा) ने सवाल पूछने पर पत्रकार को मां बहन की गालियां दी, बुरी तरह मारा पीटा। आज बिहार में ऐसे दिन आ गये हैं कि एक एफआईआर कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष को थाने जाना पड़ रहा है। क्या 2005 से पहले ऐसा होता था। क्या पत्रकारों को मां बहन की गाली देकर पीटा जाता था। मुख्यमंत्री तो अचेत अवस्था में हैं उनको तो कुछ पता ही नहीं होगा, उनको जो रिटायर्ड अधिकारी बताएंगे वो उतना ही सुनते हैं और वही करते हैं।
तेजस्वी यादव ने मंगलवार से लॉन्च किया 'बिहार अधिकार यात्रा'। घुसपैठिए के मुद्दे पर पीएम मोदी पर दागे सवाल @yadavtejashwi pic.twitter.com/CGvjvqYKFL
— NBT Bihar (@NBTBihar) September 16, 2025
अपने खिलाफ मुकदमा कराए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें कौन सी बड़ी बात है, हम यहां हैं हमको ले जाओ। यहां फॉर्म भरने की कोई बात ही नहीं है, अच्छा इनको इतने दिनों बाद याद आ रहा है। ये मुकदमा केवल इश्यू को डायवर्ट करने के लिए किया गया है। आरोप लगाया कि मंत्री जी से ध्यान भटकाने के लिए मंत्री जी द्वारा यह मुकदमा कराया गया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि ये एफआईआर से हम लोगों को डराने वाले हैं। एक जो पत्रकारों के लिए लड़ रहा है उसपर भी एफआईआर हो रहा है, वाह रे वाह भाई। पत्रकार तो मां बहन की गाली खा ही रहा है। उसके लिए जो लड़ रहा है उसपर भी एफआईआर हो रहा है। तो आप समझ जाइये कि ये तानाशाही और जंगलराज नहीं है तो और क्या है। आज अगर हम आप लोगों के लिए आवाज उठा रहे हैं और आप लोग एक होकर आवाज नहीं उठाएंगे तो क्या कल आपके लिए कोई आवाज उठाएगा। उसी थाने में एफआईआर हुआ है, कौन कराया है सब जान रहे हैं। यह केवल ध्यान भटकाने के लिए है। ये लंपट लोग हैं।
You may also like
फुसकी बम साबित हुआ राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम...सीएम देवेंद्र फडणवीस का पलटवार
एशिया कप : तूफानी अर्धशतक के साथ मोहम्मद नबी ने दोहराया इतिहास
Bhojpuri Actress sexy video: Bhojpuri actress Monalisa did a sexy dance in a saree, the video is going viral
Sunny Leone Hot Sexy Video: Sunny Leone raised the temperature of the internet, shared her video
तैयार रहें, बिहार में आ रही “दरोगा” की बंपर भर्ती