Next Story
Newszop

UPSC Mains Time Table 2025: कब होगा कौन सा यूपीएससी मेन्स एग्जाम? जारी हुआ सिविल सर्विस एग्जाम का शेड्यूल

Send Push
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) मेन्स 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। लगभग 9,000 उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में 979 वैकेंसी के लिए यूपीएससी मेन्स परीक्षा का हिस्सा बनेंगे, इसमें दिव्यांग (PwBD) के लिए 38 सीटें शामिल हैं। यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 22 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कुल पांच दिनों तक चलेगी। हर दिन दो पेपर होंगे और प्रत्येक पेपर तीन घंटे का होगा। यह खबर उन हजारों उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिन्होंने 25 मई को हुई प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली है।



UPSC CSE मेन्स 2025 का शेड्यूल इस प्रकार है। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त, 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। UPSC की ओर से जारी किया गया पूरा शेड्यूल नीचे देख सकते हैं:



image

UPSC मेन्स परीक्षा में 9 पेपर होते हैं। इनमें कई विषयों को शामिल किया गया है:

पेपर A: भारतीय भाषा (क्वालिफाइंग) – आठवीं अनुसूची से कोई एक भाषा। इसमें समझ, अनुवाद और व्याकरण का टेस्ट होता है।

पेपर B: अंग्रेजी (क्वालिफाइंग) – इसमें बुनियादी भाषा कौशल और प्रिसिस राइटिंग (précis writing) का आकलन किया जाता है। प्रिसिस राइटिंग का मतलब है किसी बड़े लेख को संक्षेप में लिखना।

पेपर I: निबंध – इसमें अमूर्त या वर्तमान विषयों पर दो निबंध लिखने होते हैं। निबंध की संरचना और स्पष्टता पर ध्यान दिया जाता है।

पेपर II–V: सामान्य अध्ययन (General Studies)

GS I: इतिहास (History), भूगोल (Geography), समाज (Society), कला और संस्कृति (Art & Culture)

GS II: राजनीति (Polity), शासन (Governance), अंतर्राष्ट्रीय संबंध (International Relations)

GS III: अर्थव्यवस्था (Economy), पर्यावरण (Environment), विज्ञान और तकनीक (Science & Tech), आंतरिक सुरक्षा (Internal Security)

GS IV: नैतिकता (Ethics), सत्यनिष्ठा (Integrity) और अभिरुचि (Aptitude) (इसमें केस स्टडीज भी शामिल हैं)

पेपर VI–VII: वैकल्पिक विषय (2 पेपर) – उम्मीदवार एक विषय चुनते हैं। जैसे कि PSIR (राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध), समाजशास्त्र (Sociology), मानवशास्त्र (Anthropology), साहित्य (Literature), आदि।



UPSC मेन्स 2025 एडमिट कार्ड कब आएंगे?UPSC CSE मेन्स 2025 का एडमिट कार्ड आमतौर पर परीक्षा शुरू होने से 2 से 3 सप्ताह पहले ही जारी किए जाते है। चूंकि यूपीएससी मेन्स परीक्षा 22-31 अगस्त 2025 को आयोजित होनी है, ऐसे में आप उम्मीद कर सकते हैं कि ई-एडमिट कार्ड अगस्त 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now