गुजरे जमाने के दिग्गज एक्टर रंजीत बॉलीवुड के बेहतरीन विलन के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों में अक्सर नेगेटिव रोल किए हैं। हीरो के साथ लड़ने से लेकर हीरोइनों से छेड़छाड़ तक, रंजीत ने ये सब किया है। लेकिन यहां आज हम वो किस्सा बता रहे हैं जब रंजीत ने कहा था कि उनके ऑन-स्क्रीन रोल की वजह से उनके पिता ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था।उन्होंने कपिल शर्मा के शो में इस बारे में बात की थी। रंजीत ने कहा था, 'जब मैंने अपनी पहली फिल्म शर्मीली की थी तो मेरे पिता ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया था।' रंजीत ने कहा, 'वह मुझ पर गुस्सा थे क्योंकि मैंने फिल्म में राखी के साथ छेड़छाड़ की थी।' ये ऐसा था जैसे बाप का नाक कटा दिया हो। पापा ने कहा- तुम एक लड़की से छेड़छाड़ क्यों कर रहे हो?रंजीत ने बताया, 'उस सीन में मुझे उसके कपड़े फाड़ते और उसके बाल खींचते हुए दिखाया गया था। वह कहते थे कि अगर तुम्हें एक्टिंग ही करनी थी तो तुम डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस की भूमिकाएं कर सकते थे, तुमने क्या किया है? तुम एक लड़की से छेड़छाड़ क्यों कर रहे हो?' रंजीत ने माधुरी दीक्षित के साथ छेड़छाड़ के एक सीन के बारे में भी बात कीवहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में, रंजीत ने माधुरी दीक्षित के साथ छेड़छाड़ के एक सीन के बारे में भी बात की थी और बताया था कि वह कैसे रो रही थीं। उन्होंने विक्की लालवानी से बातचीत के दौरान कहा, 'प्रेम प्रतिज्ञा फिल्म का नाम था, माधुरी तब नई थीं। मेरा इमेज एक निर्दयी हत्यारे, क्रूर विलन के रूप में बनाई गई थी। लड़कियां और लड़के मुझसे डरते थे। माधुरी ने मेरे बारे में सुना था, और वह घबरा गई थी। हमारा एक छेड़छाड़ वाला सीन था।' उन्हें विश्वास दिलाया कि वह असल ज़िंदगी में एक अच्छे इंसान हैं उन्होंने कहा, 'वीरू देवगन हमारे फाइट मास्टर थे। सीन ये था कि मुझे एक ठेले पर उनके साथ छेड़छाड़ करनी थी। मैं अपनी दूसरी शूटिंग के लिए जल्दी में था और सेट पर उनकी स्थिति के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। मुझे बाद में माधुरी के बारे में पता चला।'और फिर रंजीत ने जाकर उन्हें सांत्वना दी और उन्हें विश्वास दिलाया कि वह असल ज़िंदगी में एक अच्छे इंसान हैं और तभी वह सीन करने के लिए तैयार हुईं।
You may also like
हवसी मामी ने बनाया अपने ही भांजे के साथ संबंध, फिर किया ऐसा काम मामा के नहीं रुक रहे आंसू ⑅
UP Weather Alert: Thunderstorms and Rain to Hit Uttar Pradesh Again, IMD Issues Alerts for Multiple States
अनुराग कश्यप को मनोज मुंतशिर की चेतावनी- 'रहने के लिए दुनिया में कई अच्छी जगहें हैं, लेकिन सबसे अच्छा यही है कि औकात में रहो'
बंगाल में लागू होना चाहिए राष्ट्रपति शासन : अश्विनी चौबे
सालो बाद शिव हुए प्रसन्न इन राशियों की निकल पड़ी लॉटरी, बन जायेंगे अचानक धनवान, दुख दर्द से मिलेगा छुटकारा