अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली की महिलाओं को पिंक कार्ड के लिए अभी करना होगा इंतजार, इस कारण से अटक गया 'सहेली स्मार्ट कार्ड'

Send Push
नई दिल्लीः डीटीसी बसों में सिर्फ दिल्ली की महिलाओं को ही मुफ्त सफर सुविधा देने के लिए लॉन्च होने वाले सहेली पिंक कार्ड का अभी और इंतजार करना होगा। डीटीसी की तरफ से स्मार्ट कार्ड के लिए अभी तक बैंकों से साथ कोई करार नहीं हो पाया है। डीटीसी प्रबंधन ने बुधवार को इसे लेकर एक बैठक भी की है। बैंकों के चयन के लिए मौजूदा निविदा को ही 11 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

आधिकारिक सूत्रों की माने तो बैंकों के साथ बुधवार को हुई बैठक में सहेली स्मार्ट कार्ड के साथ बैंकों के इंटीग्रेशन को लेकर चर्चा हुई। जिसमें यह बात सामने आई है कि सहेली पिंक कार्ड के तहत महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। इससे कार्ड पर कोई भी लेन देन नहीं होगा, जिससे बैंकों को कोई फायदा नहीं होगा। दूसरा कारण इस टेंडर में सिर्फ एक ही बिडर सामने आया है। अब डीटीसी ने बैठक के बाद मौजूदा टेंडर की अंतिम तारीख 11 नवंबर तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।

महिलाओं ने मुफ्त बस सफर का उठाया फायदाअधिकारियों ने बताया कि अब कम से कम एक महीने का समय और लगेगा। डीटीसी के साथ डिम्ट्स बसों में लगने वाले इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन के साथ भी इसका इंटीग्रेशन किया जाएगा। दिल्ली में महिलाओं के मुफ्त सफर की योजना 2019 में शुरू हुई थी। तब से अब तक करोड़ों महिलाएं इसमें सफर कर चुकी है। बीते दो महीने में ही 12.60 लाख महिलाओं ने मुफ्त बस सफर का फायदा उठाया है।

दिल्ली की महिलाओं को ही मिलेगा पिंक स्मार्ट कार्ड सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन में दिल्ली के पते वाला आधार कार्ड देना होगा। अभी मिलने वाला फिजिकल पिंक टिकट नहीं मिलेगा। अभी एनसीआर की महिलाएं भी पिंक टिकट लेकर डीटीसी की बसों में मुफ्त सफर कर रही है।

ये दस्तावेज हैं जरूरीदिल्ली में महिलाओं को मुफ्त सफर के लिए पिंक स्मार्ट के लिए आवेदन करना होगा। यह आवेदन डीटीसी की वेबसाइट, बैंक और डीटीसी के काउंटर पर उपलब्ध होंगे। उसके बाद महिलाओं को अपना फोटो, आधार कार्ड के साथ फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। उस आवेदन के आधार पर उनका वेरिफिकेशन किया जाएगा। उसके बाद ही स्मार्ट कार्ड जारी होगा। जिसे डीटीसी बसों में लगे ईटीएम (इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन) पर टैप करके मुफ्त सफर कर पाएंगे। पिंक स्मार्ट कार्ड केवाईसी के बाद जारी होंगे।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें