Top News
Next Story
Newszop

जब बीच सड़क पर अमिताभ बच्चन को गालियां देते और जलील करते थे लोग, 25 साल पहले सुनाया था दर्दनाक वाकया

Send Push
अमिताभ बच्चन ने हाल ही अपना 82वां बर्थडे मनाया। 60 के दशक से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में अब तक कई हिट फिल्में दीं, और अवॉर्ड जीते। करियर और निजी जिंदगी में खूब उतार-चढ़ाव भी देखे। पर 90 के दशक में ऐसा भी दौर आया, जब अमिताभ बच्चन की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। उनका करियर नहीं चल रहा था। तब अमिताभ ने करियर से ब्रेक लेकर अपना बिजनेस शुरू कर दिया था। लेकिन तब लोगों ने उन्हें खूब गालियां दी थीं और ज़लील किया था, जिसका खुलासा बिग बी ने एक इंटरव्यू में किया था।Amitabh Bachchn ने साल 1999 में वीर संघवी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब वह मां तेजी बच्चन और बाबूजी हरिवंशराय बच्चन के साथ कार में बैठे थे, तो लोगों ने सड़क पर उन्हें घेर लिया और गालिया दीं। image 'कार की खिड़की में सिर घुसाकर देने लगे गालियां'अमिताभ ने बताया था, 'लोग सड़कों पर उतर आए। वो कार की खिड़की से अपना सिर अंदर घुसाते और मुझे मेरी खराब एक्टिंग के लिए गालियां देते। आपको बुरा लगता है। तब और अधिक बुरा लगता है, जब कार में आपके पीछे आपके माता-पिता भी बैठे हों।' मुंबई छोड़कर जा रहे थे अमिताभइसी इंटरव्यू में अमिताभ ने बताया था कि जब वह करियर में स्ट्रगल कर रहे थे, तो उन्हें मुंबई छोड़कर जाने के लिए बोल दिया गया था। उन्हें कोई भी काम नहीं देना चाहता था। अमिताभ ने बताया था कि उनके साथ कई बार ऐसा हुआ कि जब वह कहीं सड़क पर रुक जाते, तो लोग उन्हें मुंबई शहर छोड़कर जाने के लिए बोलते। तब अमिताभ ने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया था। उन्हें लगा कि अब इस शहर को उनकी जरूरत नहीं है। ऐसे पटरी पर लौटा अमिताभ का करियरपर 'कौन बनेगा करोड़पति' ने अमिताभ बच्चन के करियर और जिंदगी की कायापलट कर दी। इसके बाद अमिताभ ने अपना करोड़ों का कर्ज चुकाया। अमिताभ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुश्किल वक्त में वह यश चोपड़ा से मदद मांगी। तब यश चोपड़ा ने अमिताभ को 'मोहब्बतें' ऑफर की। इसने उनके करियर की दिशा ही बदल दी। अमिताभ का करियर ट्रैक पर आ गया। फिल्में

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now