सागर: मध्य प्रदेश के देवरी में एक सनकी बेटे ने पिता की गाली इनती नगवार गुजरी कि उसने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। पिता को बचाने दौड़ी मां के सिर पर पत्थर पटककर उसकी भी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी शवों के पास करीब आधे घंटे तक बैठा रहा...   
   
   
सागर जिले की देवरी तहसील में रिश्तों को शर्मसार करने और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नेशनल हाईवे-44 के किनारे स्थित टिकरिया तिराहा क्षेत्र में एक बेटे ने अपने माता-पिता की लोहे की छब्बल से हमला कर हत्या कर दी। मृतक दंपती की पहचान गणेश सेन (55 वर्ष) और उनकी पत्नी शांति सेन (52 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के शव उनके घर के आंगन में खून से लथपथ पाए गए।
   
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कोई वजह नहीं बताई
वारदात की सूचना मिलते ही एसडीओपी शशिकांत सरयाम और टीआई गजेंद्र सिंह बुंदेला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी बेटे शिवराज सेन को हिरासत में ले लिया है।
      
   
शव के पास बैठा मिला आरोपी, हिरासत में लिया
एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बेटे ने माता-पिता की हत्या क्यों की। इलाके में वारदात के 24 घंटे बाद भी सन्नाटा पसरा है।
  
सागर जिले की देवरी तहसील में रिश्तों को शर्मसार करने और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नेशनल हाईवे-44 के किनारे स्थित टिकरिया तिराहा क्षेत्र में एक बेटे ने अपने माता-पिता की लोहे की छब्बल से हमला कर हत्या कर दी। मृतक दंपती की पहचान गणेश सेन (55 वर्ष) और उनकी पत्नी शांति सेन (52 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के शव उनके घर के आंगन में खून से लथपथ पाए गए।
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कोई वजह नहीं बताई
वारदात की सूचना मिलते ही एसडीओपी शशिकांत सरयाम और टीआई गजेंद्र सिंह बुंदेला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी बेटे शिवराज सेन को हिरासत में ले लिया है।
शव के पास बैठा मिला आरोपी, हिरासत में लिया
एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बेटे ने माता-पिता की हत्या क्यों की। इलाके में वारदात के 24 घंटे बाद भी सन्नाटा पसरा है।
You may also like
 - भरतपुर आरबीएम अस्पताल में चिकित्सा क्रांति — पहली बार हड्डी के कैंसर का जटिल ऑपरेशन सफल, दूसरे राज्यों से भी आने लगे मरीज
 - बारिश थमी, पर जसवंत नगर में जलभराव जस का तस — चोक नालियों से सड़क बनी तालाब, आमजन परेशान
 - बाड़मेर का इंटरनेशनल नाबालिग तस्कर — पिता की गिरफ्तारी के बाद संभाली तस्करी की कमान, 3 साल से खुफिया एजेंसियों को दे रहा था चकमा
 - जसोल को नगरपालिका बनाए जाने के बाद प्रधान पद विवाद पर हाईकोर्ट की डबल बेंच से कांग्रेस नेता को राहत, स्थगन आदेश बरकरार
 - 'तांत्रिक की चेतावनी, सुशांत पर काला जादू हुआ', एक्टर की बहन श्वेता ने किए खौफनाक खुलासे, रिया की कविता पर भी बोलीं




