पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक सनसनीखेज पोस्ट कर चुनावी माहौल को गर्मा दिया है। उन्होंने सीधे तौर पर सत्ताधारी एनडीए गठबंधन पर हार के डर से गड़बड़ी करने की कोशिश का आरोप लगाया है। तेजस्वी ने दावा किया है कि प्रथम चरण के मतदान के बाद एनडीए खेमे में गमगीन माहौल है और इस बौखलाहट में गृह मंत्री अमित शाह अधिकारियों को धमका रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री जिस होटल में ठहरे हैं, वहां के सीसीटीवी बंद करवाकर देर रात अधिकारियों को बुला रहे हैं।
अमित शाह पर तेजस्वी के आरोपतेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, 'प्रथम चरण के बाद 𝐍𝐃𝐀 खेमे में भारी गमगीन माहौल है। हार के खौफ से गृहमंत्री अधिकारियों से मिलकर और फोन पर धमकी दे रहे हैं। जहां ठहरते हैं, उस होटल के 𝐂𝐂𝐓𝐕 बंद करा देर रात्रि अधिकारियों को बुलाते हैं। अभी 𝐂𝐌 आवास से बिना मुख्यमंत्री की जानकारी के भूंजा पार्टी की मित्र मंडली के 𝐄𝐃 के चंगुल में फंसे महाभ्रष्ट अधिकारी फोन कर अधिकारियों को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा वोटिंग के दिन तक डिटेन करने, महागठबंधन समर्थित मजबूत बूथों को डिस्टर्ब करने संबंधित निर्देश दिए जा रहे हैं। संबंधित रेंज के अधिकारी बैठक कर रहे हैं।'
तेजस्वी को कौन भेज रहा स्क्रीनशॉट?आगे उन्होंने कहा, 'बदलाव निश्चित है इसलिए अधिकारी फोन करने वाले का स्क्रीनशॉट तक हमें भेज रहे हैं। बिहार सरकार के ईमानदार अधिकारी बिना रिटायर्ड अधिकारियों के दबाव में आए संविधान सम्मत अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। दो गुजराती येन-केन प्रकारेण बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं। वो बिहार को अपना उपनिवेश बनाना चाहते हैं। बिहार की जनता संविधान विरोधी कार्य करने वाले बेगैरत बे-जमीर सत्ताधारी नेताओं को कड़ा सबक सिखाने के लिए एक पैर पर खड़ी है। गणतंत्र की जननी बिहार में इनकी वोट चोरी हरगिज नहीं चलेगी। जनता हर प्रकार से यानि हर प्रकार से इनकी वोट चोरी और लोकतंत्र की डकैती रोकने के लिए तैयार है। जय हिंद! जय बिहार!'
निशाने पर 'भूंजा पार्टी की मित्र मंडली'बिहार में दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान है। उससे पहले तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सीएम आवास से मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना, 'भूंजा पार्टी की मित्र मंडली' के ईडी के चंगुल में फंसे महाभ्रष्ट अधिकारी फोन कर रहे हैं। ये अधिकारी पुलिस को निर्देश दे रहे हैं कि वे मतदान के दिन तक महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लें और महागठबंधन समर्थित मजबूत बूथों पर बाधा उत्पन्न करें। उन्होंने बताया कि संबंधित रेंज के अधिकारी इस संबंध में बैठक भी कर रहे हैं, जो धांधली की साजिश को दिखाता है। नीतीश कुमार के आसपास के अधिकारियों को तेजस्वी यादव 'भूंजा पार्टी की मित्र मंडली' कहते हैं।
अमित शाह पर तेजस्वी के आरोपतेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, 'प्रथम चरण के बाद 𝐍𝐃𝐀 खेमे में भारी गमगीन माहौल है। हार के खौफ से गृहमंत्री अधिकारियों से मिलकर और फोन पर धमकी दे रहे हैं। जहां ठहरते हैं, उस होटल के 𝐂𝐂𝐓𝐕 बंद करा देर रात्रि अधिकारियों को बुलाते हैं। अभी 𝐂𝐌 आवास से बिना मुख्यमंत्री की जानकारी के भूंजा पार्टी की मित्र मंडली के 𝐄𝐃 के चंगुल में फंसे महाभ्रष्ट अधिकारी फोन कर अधिकारियों को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा वोटिंग के दिन तक डिटेन करने, महागठबंधन समर्थित मजबूत बूथों को डिस्टर्ब करने संबंधित निर्देश दिए जा रहे हैं। संबंधित रेंज के अधिकारी बैठक कर रहे हैं।'
तेजस्वी को कौन भेज रहा स्क्रीनशॉट?आगे उन्होंने कहा, 'बदलाव निश्चित है इसलिए अधिकारी फोन करने वाले का स्क्रीनशॉट तक हमें भेज रहे हैं। बिहार सरकार के ईमानदार अधिकारी बिना रिटायर्ड अधिकारियों के दबाव में आए संविधान सम्मत अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। दो गुजराती येन-केन प्रकारेण बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं। वो बिहार को अपना उपनिवेश बनाना चाहते हैं। बिहार की जनता संविधान विरोधी कार्य करने वाले बेगैरत बे-जमीर सत्ताधारी नेताओं को कड़ा सबक सिखाने के लिए एक पैर पर खड़ी है। गणतंत्र की जननी बिहार में इनकी वोट चोरी हरगिज नहीं चलेगी। जनता हर प्रकार से यानि हर प्रकार से इनकी वोट चोरी और लोकतंत्र की डकैती रोकने के लिए तैयार है। जय हिंद! जय बिहार!'
महत्वपूर्ण संदेश‼️
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 9, 2025
प्रथम चरण के बाद 𝐍𝐃𝐀 खेमे में भारी गमगीन माहौल है। हार के ख़ौफ़ से गृहमंत्री अधिकारियों से मिलकर एवं फ़ोन पर धमकी दे रहे है। जहां ठहरते है उस होटल के 𝐂𝐂𝐓𝐕 बंद करा देर रात्रि अधिकारियों को बुलाते है।
अभी 𝐂𝐌 आवास से बिना मुख्यमंत्री की जानकारी के भूंजा… pic.twitter.com/eS21Afx8D9
निशाने पर 'भूंजा पार्टी की मित्र मंडली'बिहार में दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान है। उससे पहले तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सीएम आवास से मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना, 'भूंजा पार्टी की मित्र मंडली' के ईडी के चंगुल में फंसे महाभ्रष्ट अधिकारी फोन कर रहे हैं। ये अधिकारी पुलिस को निर्देश दे रहे हैं कि वे मतदान के दिन तक महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लें और महागठबंधन समर्थित मजबूत बूथों पर बाधा उत्पन्न करें। उन्होंने बताया कि संबंधित रेंज के अधिकारी इस संबंध में बैठक भी कर रहे हैं, जो धांधली की साजिश को दिखाता है। नीतीश कुमार के आसपास के अधिकारियों को तेजस्वी यादव 'भूंजा पार्टी की मित्र मंडली' कहते हैं।
You may also like

किशोरी की हत्या में शामिल पिता सहित तीन गिरफ्तार, गया जेल

27 के चुनाव से पूर्व मुरादाबाद मंडल में 50 हजार से अधिक नए लोगों को जोड़ेगी शिवसेना : गुड्डू सैनी

भारत और अंगोला की साझेदारी आपसी विश्वास, सम्मान और साझा समृद्धि की दृष्टि पर आधारित: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत

गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा में शुक्राने का सजाया गया दीवान




