गुड़गांव : यूपीआई ऐप के माध्यम से फर्जी पेमेंट कंप्लीट दिखाकर मोबाइल फोन खरीदने वाले पति-पत्नी सहित तीन लोगों को बादशाहपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से दो वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपी दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं और फोन को दुकान से लेने के बाद वह उसे बेच देते थे। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक मोबाइल फोन और झांसा देकर खरीदे गए दो मोबाइल फोन को कब्जे में लिया है।
तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक व्यक्ति ने 6 नवंबर को थाना बादशाहपुर में दी गई शिकायत में बताया कि 27 अक्टूबर को बादशाहपुर स्थित उसकी मोबाइल शॉप से एक महिला ने मोबाइल खरीदा था। आरोप है कि महिला ने ऑनलाइन पेमेंट किया, जब कि उन्हें बाद में पता लगा कि अकाउंट में रकम नहीं आई है और फर्जी यूपीआई ऐप के माध्यम से पेमेंट किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को बादशाहपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान फरीदाबाद सेक्टर-8 के निवासी सोनू और काजल के रूप में हुई है। वहीं, तीसरे आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले मोहम्मद सादेक के रूप में हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी सोनू और काजल को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है। वहीं, आरोपी मोहम्मद सादेक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने गुड़गांव के अलावा कई अन्य जगहों पर भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनू और काजल पति-पत्नी है और शहर में दिहाड़ी मजदूरी करते है। वारदात के दौरान काजल मोबाइल की शॉप पर जाकर फोन खरीदती है और फर्जी ऐप के माध्यम से फोन की पेमेंट करती है, उस समय आरोपी सोनू दुकान के बाहर खड़ा रहता है। मोबाइल खरीदने के बाद ये दोनों उसे लेकर भाग जाते है। खरीदे गए मोबाइल उन्होंने आरोपी मोहम्मद सादेक को 12 हजार रुपये में बेचा था।
You may also like

एटीपी फाइनल्स : ज्वेरेव की शानदार शरुआत, शेल्टन के खिलाफ जीता मुकाबला

प्रणित मोरे ने अभिषेक बजाज को क्यों नहीं बचाया? अशनूर से दोस्ती, वैल्यूज छोड़िए, कहीं असल वजह ये तो नहीं!

Iran's MP Controversial Statement On Severe Water Crisis : ईरान में भयंकर जल संकट, सांसद मोहसिन अराकी ने बारिश न होने के लिए महिलाओं को ठहराया जिम्मेदार

जाैनपुर : मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त पुलिस की गाेली से घायल

इन गाड़ियों की बदौलत EV इंडस्ट्री ने पकड़ी रफ्तार, एक महीने में बिके इतने इलेक्ट्रिक वाहन




