पटना : एयरपोर्ट से चुनाव प्रचार के लिए रवाना होते वक्त पावर स्टार पवन सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि खेसारी लाल यादव जो बोल रहे हैं, वो बस की बात है। ये हो पाएगा। बोलने से होगा। देखो। क्या बोलूं यार। खेसारी लाल यादव उतना ही बोल कर खुश हो रहे हैं। उन्हें खुश होने दीजिए। खेसारी ने कहा है कि राजनीति से सन्यास ले लूंगा। इसके जवाब में पवन सिंह ने कहा कि और दो चार दिन का बात है। सब सामने रिजल्ट आएगा। मनोज तिवारी को प्रणाम करना अच्छी बात है। अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए। बोली भी बोल रहे हैं। उन्हें बोलने दीजिए। उनको उसी में आनंद आता है। खेसारी लाल यादव के हर बात का जवाब देना भी सही नहीं है। उनका जवाब देने के लिए नीचता पर उतरना पड़ेगा। हम लोगों से ये कभी हो नहीं पाएगा।
पवन सिंह का बेबाक बयान
इससे पूर्व मीडिया से बातचीत में पवन सिंह ने ज़ोर देकर कहा कि बिहार बदल गया है! उन्होंने दावा किया कि पहले और अब के बिहार में बहुत फ़र्क़ आया है—अब हर जगह विकास दिखाई देता है। पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने के सवाल पर कोई टिप्पणी करने से बचते रहे। उन्होंने बस इतना कहा कि नो कमेंट। जब पवन सिंह से खेसारी लाल यादव के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें खेसारी ने कथित तौर पर कहा था कि 'जंगल राज ठीक था क्योंकि लोग पैसे देकर खुद को बचा सकते थे', तो पावर स्टार ने सीधे पलटवार किया।
खेसारी को पहले भी जवाब
खेसारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन सिंह ने कहा कि पहले क्या था और अब क्या है, इसे देख लीजिए, विकास ही सब कुछ है। पार्टी का आदेश सर्वोपरि है। खेसारी लाल यादव के चुनाव प्रचार को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया, "पार्टी जो आदेश देगी, मैं वही करूंगा। उन्होंने गर्व से कहा कि बिहारी कहलाना गर्व की बात है और मैं गर्व से कहता हूं कि मैं बिहार से हूं। एक तरफ पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है, वहीं दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव के साथ उनका भाईचारा भी टूटता नजर आ रहा है। पवन सिंह ने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्तों पर भी बात की।
प्रशंसकों का आभार
मीडिया से बातचीत में उन्होंने पहले कहा था कि अगर किसी से आपकी अनबन हो जाए, तो आपको एक दूरी बनाए रखनी चाहिए ताकि जब आप उनसे दोबारा बात करें, तो आप उनसे आंख से आंख मिला सकें। पवन सिंह किसकी बात कर रहे थे? यह 'व्यंग्य' उनकी पत्नी ज्योति सिंह पर था या खेसारी लाल यादव पर, यह तो वही जाने। इन सबके बीच, उन्होंने अपने प्रशंसकों के अपार प्यार के लिए तहे दिल से आभार भी व्यक्त किया।
पवन सिंह का बेबाक बयान
इससे पूर्व मीडिया से बातचीत में पवन सिंह ने ज़ोर देकर कहा कि बिहार बदल गया है! उन्होंने दावा किया कि पहले और अब के बिहार में बहुत फ़र्क़ आया है—अब हर जगह विकास दिखाई देता है। पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने के सवाल पर कोई टिप्पणी करने से बचते रहे। उन्होंने बस इतना कहा कि नो कमेंट। जब पवन सिंह से खेसारी लाल यादव के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें खेसारी ने कथित तौर पर कहा था कि 'जंगल राज ठीक था क्योंकि लोग पैसे देकर खुद को बचा सकते थे', तो पावर स्टार ने सीधे पलटवार किया।
खेसारी को पहले भी जवाब
खेसारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन सिंह ने कहा कि पहले क्या था और अब क्या है, इसे देख लीजिए, विकास ही सब कुछ है। पार्टी का आदेश सर्वोपरि है। खेसारी लाल यादव के चुनाव प्रचार को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया, "पार्टी जो आदेश देगी, मैं वही करूंगा। उन्होंने गर्व से कहा कि बिहारी कहलाना गर्व की बात है और मैं गर्व से कहता हूं कि मैं बिहार से हूं। एक तरफ पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है, वहीं दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव के साथ उनका भाईचारा भी टूटता नजर आ रहा है। पवन सिंह ने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्तों पर भी बात की।
प्रशंसकों का आभार
मीडिया से बातचीत में उन्होंने पहले कहा था कि अगर किसी से आपकी अनबन हो जाए, तो आपको एक दूरी बनाए रखनी चाहिए ताकि जब आप उनसे दोबारा बात करें, तो आप उनसे आंख से आंख मिला सकें। पवन सिंह किसकी बात कर रहे थे? यह 'व्यंग्य' उनकी पत्नी ज्योति सिंह पर था या खेसारी लाल यादव पर, यह तो वही जाने। इन सबके बीच, उन्होंने अपने प्रशंसकों के अपार प्यार के लिए तहे दिल से आभार भी व्यक्त किया।
You may also like

फर्रुखाबाद: गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश पर्व पर निकाली शोभायात्रा

शौच केˈ लिए गई थी महिला लेकिन पीछे-पीछे आ गया देवर। जो देखा उसे देखकर हो गया वहीं बेहोश﹒

शुभमन गिल की स्ट्राइक रेट से परेशान नहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव

सिंदूर लगानेˈ जा रहे दूल्हे के मोबाइल पर अचानक आया ऐसा मैसेज देखते ही मंडप छोड़कर भाग निकला﹒

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की मुलाकात




