पटना: राजेंद्र नगर और गुलजारबाग के बीच शराब तस्करों ने गुरुमुखी एक्सप्रेस को चेन पुलिंग करके रोका। जब यात्रियों ने इसका विरोध किया, तो तस्कर उनसे बहस करने लगे। ट्रेन के चलते ही तस्करों ने उस पर पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने CCTV फुटेज में पांच अपराधियों को देखा और मामला दर्ज कर उनकी पहचान करने में जुट गई है। चेन पुलिंग कर रोकी गुरुमुखी ट्रेनजानकारी के अनुसार, राजेंद्र नगर और गुलजारबाग के बीच गाड़ी नंबर 12326 गुरुमुखी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग हुई। बताया जा रहा है कि करीब दस लोग उपद्रव करते हुए शराब उतार रहे थे। उन्होंने पत्थरबाजी करके AC बोगी का शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। वहां उन्होंने रेलवे ट्रैक पर शीशे के टुकड़े बिखरे हुए देखे। बार-बार आ रही थी हॉर्न की आवाजआसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि ट्रेन वहां रुकी थी। ट्रेन से बार-बार हॉर्न की आवाज आ रही थी। जब लोग अपने घरों से बाहर निकले, तो उन्होंने देखा कि चार-पांच लोग बैग उतार रहे हैं। यात्री शोर मचा रहे थे कि शराब उतारी जा रही है। ट्रेन खुलते पत्थरबाजीबताया जा रहा है कि जब ट्रेन में सवार यात्रियों ने इसका विरोध किया, तो बैग उतार रहे तस्कर उनसे झगड़ा करने लगे। कुछ देर बाद जैसे ही ट्रेन वहां से खुली, रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ खड़े पांच-पांच लोगों ने उस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस पत्थरबाजी से ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया। सीसीटीवी में दिखे 5 लोगपुलिस को घटनास्थल के पास एक हॉस्टल में लगे CCTV कैमरे का फुटेज मिला। फुटेज में दिखा कि ट्रेन खुलने के बाद पांच लोग ट्रेन पर पत्थर मार रहे हैं। हालांकि, फुटेज में उनके चेहरे साफ नहीं दिख रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। परसा रेलवे स्टेशन पर भी हुई थी पत्थरबाजीबता दें कि 8 अप्रैल की सुबह परसा रेलवे स्टेशन के पास सिपारा गुमटी पर ट्रेन में चेन पुलिंग की गई थी। 15-20 तस्कर शराब की खेप उतार रहे थे। ट्रेन में मौजूद पुलिस बल ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। तस्कर घटनास्थल पर 198 लीटर शराब छोड़कर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। आरपीएफ कर रही मामले की जांचफिलहाल रेलवे पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वे CCTV फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान करके उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। पुलिस ने यह भी कहा कि वे रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेंगे ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
You may also like
महंगाई कम होने से शेयर बाजार गदगद, सेंसेक्स हरे निशान में खुला
मूलांक 8 का दैनिक अंक भविष्यफल: आज क्या है आपके लिए खास?
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेताओं का मंत्री विजय शाह के घर प्रदर्शन, लगाए मुर्दाबाद के नारे; नेमप्लेट पर पोती कालिख
चीफ़ जस्टिस संजीव खन्ना: छोटा कार्यकाल लेकिन कुछ महत्वपूर्ण फ़ैसले
जयपुर में अंधड़ और ओलावृष्टि के बाद मौसम ने बदली करवट! जाने अगले 48 घंटों में कैसा रहेगा मौसम का हाल, 11 जिलों में जारी हुआ अलर्ट