कांग्रेस नेता शशि थरूर को आर्यन खान और उनके डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की तारीफ करना भारी पड़ गया। उन्होंने सीरीज देखकर जहां शाहरुख खान के बेटे और शो की जमकर तारीफ की थी, वहीं सोशल मीडिया पर भरदम आलोचनाओं के बीच अब उन्हें सफाई देनी पड़ गई है। शशि थरूर पर 'पेड रिव्यू' देने के आरोप लगे, जिस पर अब उन्होंने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा है कि वह 'बिकाऊ नहीं' हैं।
शशि थरूर ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज देखने के बाद X पर आर्यन के डेब्यू डायरेक्शन की खूब तारीफ की थी। उन्होंने सीरीज की स्क्रिप्ट, आर्यन के निडर निर्देशन और चुटीले व्यंग्य की तारीफ करते हुए शाहरुख खान को बधाई दी थी। लेकिन इस रिव्यू के फौरन बाद ट्रोल्स ने उन्हें निशाने पर लिया और 'पेड रिव्यू' लिखने का आरोप लगाया।
कांग्रेस नेता ने ट्रोल को दिया जवाब- मैं बिकाऊ नहीं हूं, मेरे दोस्त
शशि थरूर के रिव्यू पोस्ट के बाद एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'शशि थरूर का नया साइड बिजनेस - पेड रिव्यू।' अपनी बेबाकी के लिए मशहूर दिग्गज राजनेता जाहिर तौर पर इस पर चुप नहीं रहे। उन्होंने भी तीखा पलटवार किया और लिखा, 'मैं बिकाऊ नहीं हूं, मेरे दोस्त। मेरे द्वारा व्यक्त की गई किसी भी राय के लिए कभी किसी ने नकद या वस्तु के रूप में कोई भुगतान नहीं किया गया है।'
शशि थरूर ने वेब सीरीज की तारीफ करते हुए किया था ये पोस्ट
इससे पहले, अपने X हैंडल पर शशि थरूर ने लिखा था, 'मैं दो दिनों से सर्दी-ज़ुकाम से जूझ रहा हूं और कई कार्यक्रम रद्द कर रहा हूं। मेरे स्टाफ और मेरी बहन स्मिता थरूर ने मुझे कंप्यूटर से ध्यान हटाकर नेटफ्लिक्स की सीरीज देखने के लिए मनाया। यह मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छी चीजों में से एक है। बिल्कुल OTT गोल्ड।'
थरूर ने तारीफ में लिखा- लेखन धारदार है, निर्देशन बेबाक है
उन्होंने आगे लिखा, 'अभी-अभी आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली सीरीज, ' द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' देखी है, और मैं तारीफ के लिए शब्द नहीं ढूंढ़ पा रहा हूं। आपको प्रभावित करने के लिए यह समय लेता है, लेकिन फिर आप पूरी तरह से इसकी गिरफ्त में आ जाते हैं! लेखन धारदार है, निर्देशन बेबाक है, और इस व्यंग्य की निडरता, बॉलीवुड को बिल्कुल वैसी ही चाहिए थी।'
शशि थरूर ने आर्यन खान की सीरीज को बताया 'मास्टरपीस'
शशि थरूर ने अपने लंबे रिव्यू पोस्ट में सीरीज को 'मास्टरपीस' बताते हुए आगे लिखा, 'एक प्रतिभाशाली, मजेदार, कभी-कभी भावुक करने वाला, और ग्लैमर से परे, हमेशा बेबाक नजरिया, यह हर सिनेमाई क्लिशे को धारदार अंदाज के साथ पेश करता है। इनसाइटर जोक्स की एक सीरीज जो दर्शकों को एक्टिंग और पर्दे के पीछे की कहानी से रूबरू करवाती है।'
शशि थरूर ने शाहरुख खान को दी बधाई
पोस्ट में आगे शशि थरूर ने शाहरुख खान को भी बधाई दी। लिखा, 'सात सम्मोहक एपिसोड, एक सच्ची कहानी कहने वाली ताकत के आगमन का प्रतीक है। आर्यन खान, शुक्रिया - आपने एक मास्टरपीस लेकर आए हैं। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' शानदार है! शाहरुख खान एक पिता की ओर से दूसरे पिता के लिए, मैं यही कहना चाहूंगा: आपको बहुत गर्व होना चाहिए।'
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की कास्ट और रिलीज
बहरहाल, जानकारी के लिए बता दें कि आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बीते महीने 18 सितंबर 2025 को ओटीटी पर रिलीज हुई। इसमें बॉबी देओल के साथ लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, साहेर बंबा, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, रजत बेदी, मोना सिंह और गौतमी कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
शशि थरूर ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज देखने के बाद X पर आर्यन के डेब्यू डायरेक्शन की खूब तारीफ की थी। उन्होंने सीरीज की स्क्रिप्ट, आर्यन के निडर निर्देशन और चुटीले व्यंग्य की तारीफ करते हुए शाहरुख खान को बधाई दी थी। लेकिन इस रिव्यू के फौरन बाद ट्रोल्स ने उन्हें निशाने पर लिया और 'पेड रिव्यू' लिखने का आरोप लगाया।
कांग्रेस नेता ने ट्रोल को दिया जवाब- मैं बिकाऊ नहीं हूं, मेरे दोस्त
शशि थरूर के रिव्यू पोस्ट के बाद एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'शशि थरूर का नया साइड बिजनेस - पेड रिव्यू।' अपनी बेबाकी के लिए मशहूर दिग्गज राजनेता जाहिर तौर पर इस पर चुप नहीं रहे। उन्होंने भी तीखा पलटवार किया और लिखा, 'मैं बिकाऊ नहीं हूं, मेरे दोस्त। मेरे द्वारा व्यक्त की गई किसी भी राय के लिए कभी किसी ने नकद या वस्तु के रूप में कोई भुगतान नहीं किया गया है।'
. I’m not for sale, my friend. No opinion I express has ever been paid for by anybody, in cash or in kind.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 27, 2025
शशि थरूर ने वेब सीरीज की तारीफ करते हुए किया था ये पोस्ट
इससे पहले, अपने X हैंडल पर शशि थरूर ने लिखा था, 'मैं दो दिनों से सर्दी-ज़ुकाम से जूझ रहा हूं और कई कार्यक्रम रद्द कर रहा हूं। मेरे स्टाफ और मेरी बहन स्मिता थरूर ने मुझे कंप्यूटर से ध्यान हटाकर नेटफ्लिक्स की सीरीज देखने के लिए मनाया। यह मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छी चीजों में से एक है। बिल्कुल OTT गोल्ड।'
थरूर ने तारीफ में लिखा- लेखन धारदार है, निर्देशन बेबाक है
उन्होंने आगे लिखा, 'अभी-अभी आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली सीरीज, ' द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' देखी है, और मैं तारीफ के लिए शब्द नहीं ढूंढ़ पा रहा हूं। आपको प्रभावित करने के लिए यह समय लेता है, लेकिन फिर आप पूरी तरह से इसकी गिरफ्त में आ जाते हैं! लेखन धारदार है, निर्देशन बेबाक है, और इस व्यंग्य की निडरता, बॉलीवुड को बिल्कुल वैसी ही चाहिए थी।'
I’ve been battling a cold & cough and cancelled engagements for two days. My staff and my sister, @smitatharoor, persuaded me to turn my eyes away from the computer part of the time towards a @NetflixIndia series, and it’s one of the best things I have ever treated myself to:… pic.twitter.com/xRUHv8ERTB
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 26, 2025
शशि थरूर ने आर्यन खान की सीरीज को बताया 'मास्टरपीस'
शशि थरूर ने अपने लंबे रिव्यू पोस्ट में सीरीज को 'मास्टरपीस' बताते हुए आगे लिखा, 'एक प्रतिभाशाली, मजेदार, कभी-कभी भावुक करने वाला, और ग्लैमर से परे, हमेशा बेबाक नजरिया, यह हर सिनेमाई क्लिशे को धारदार अंदाज के साथ पेश करता है। इनसाइटर जोक्स की एक सीरीज जो दर्शकों को एक्टिंग और पर्दे के पीछे की कहानी से रूबरू करवाती है।'
शशि थरूर ने शाहरुख खान को दी बधाई
पोस्ट में आगे शशि थरूर ने शाहरुख खान को भी बधाई दी। लिखा, 'सात सम्मोहक एपिसोड, एक सच्ची कहानी कहने वाली ताकत के आगमन का प्रतीक है। आर्यन खान, शुक्रिया - आपने एक मास्टरपीस लेकर आए हैं। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' शानदार है! शाहरुख खान एक पिता की ओर से दूसरे पिता के लिए, मैं यही कहना चाहूंगा: आपको बहुत गर्व होना चाहिए।'
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की कास्ट और रिलीज
बहरहाल, जानकारी के लिए बता दें कि आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बीते महीने 18 सितंबर 2025 को ओटीटी पर रिलीज हुई। इसमें बॉबी देओल के साथ लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, साहेर बंबा, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, रजत बेदी, मोना सिंह और गौतमी कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
You may also like

तालाब में डूबने से किशोर की मौत, घर में मचा काेहराम

पत्रकार एल एन सिंह की हत्या मामले में मां—बेटे गिरफ्तार, गए जेल

धमतरी : ग्राम खट्टी को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग, ग्रामीणों ने घेरा कलेक्ट्रेट

धमतरी : सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर दिखा समाजजनों का उत्साह

सक्ती : नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने संभाला कार्यभार




