Top News
Next Story
Newszop

दिवाली से पहले दिवाला निकालने को कर रखे थे प्लान, एक चूक और बिहार पुलिस ने कर दिया खेल

Send Push
नालंदा: बिहार की नालंदा पुलिस ने मंगलवार को सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग नौ लाख रुपये नकद और लगभग तीन लाख रुपये के जेवर बरामद हुए हैं। पुलिस को इनके पास से सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और ठगी में इस्तेमाल होने वाले कई अन्य सामान भी मिले हैं। राजगीर के एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पावापुरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो ठगों को पकड़ा था। उनकी निशानदेही पर इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। कई शहरों में फैला है यह गिरोहयह गिरोह पावापुरी, बिहारशरीफ और शेखपुरा तक फैला हुआ है। गिरफ्तार ठगों में कई नाबालिग भी शामिल हैं। गिरोह में एक सीएसपी संचालक भी शामिल है जो फिलहाल फरार है। पुलिस का कहना है कि बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी खाते खोलकर ठगी को अंजाम दिया जा रहा था। बाइक चेकिंग के दौरान तीन धराएडीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पावापुरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को रोका। पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे। इनमें से दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए जबकि एक फरार हो गया। पकड़े गए युवकों के पास से फर्जी सिम और एटीएम कार्ड बरामद हुए। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे बिहार थाना क्षेत्र के खंदकपर मोहल्ले में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक अजय कुमार के लिए काम करते हैं। अजय कुमार के घर से साढ़े चार लाख बरामदपुलिस ने अजय कुमार के घर पर छापेमारी की लेकिन वह फरार हो गया। उसके घर से लगभग साढ़े चार लाख रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने मौके से कुछ और युवकों को भी हिरासत में लिया है। उनकी निशानदेही पर सर्वोदय नगर निवासी आशीष उर्फ राजपाल को पकड़ा गया। उसके घर से भी लगभग साढ़े चार लाख रुपये नकद और जेवर बरामद हुए। आशीष की निशानदेही पर शेखपुरा जिला के पांची गांव से सोनू कुमार उर्फ टेलर को भी गिरफ्तार किया गया। फर्जी खाता खोल देते वारदात को अंजामपूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह सीएसपी संचालक की मदद से फर्जी खाते खोलता था। फिर फर्जी सिम कार्ड और एटीएम कार्ड साइबर ठगों के गिरोह को बेच देता था। डीएसपी ने बताया कि इस गिरोह द्वारा खोले गए खातों से देशभर में 100 से अधिक ठगी के मामले सामने आए हैं। छापेमारी टीम में पावापुरी ओपी प्रभारी नारदमुनी सिंह, दिलीप कुमार मंडल, अंजन कुमार राय, साइबर थाना के विकास कुमार, विजय कुमार आदि शामिल थे। साइबर अपराधियों के पास से ये सामान हुए बरामदपुलिस ने इनके पास से 19 मोबाइल, 147 डेबिट कार्ड, 10 सिम कार्ड, 2 लैपटॉप, 6 चेकबुक, 10 पासबुक, 2 बाइक, 8 लाख 94 हजार 427 रुपये और 2 लाख 95 हजार रुपये के जेवर बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Loving Newspoint? Download the app now