हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में ज्वेलरी प्रतिष्ठान पर दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना और इलाके में बढ़ते अपराध के खिलाफ बुधवार को शहर के कारोबारियों ने काम पूरी तरह बंद रखा। शहर की तमाम छोटी-बड़ी दुकानें सुबह से लेकर शाम तक बंद रहीं। फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, स्वर्णकार समाज, कपड़ा व्यवसाय संघ की ओर से बुलाए गए बंद को कई नागरिक संगठनों ने भी समर्थन दिया। इसके पहले मंगलवार की शाम कारोबारियों ने शहर में मशाल जुलूस निकालकर आक्रोश जाहिर किया था।
बंद के दौरान कारोबारियों की आक्रोश रैली
बुधवार को बंद के दौरान भी रैली निकाली गई। आंदोलित कारोबारियों का कहना है कि जिस तरह एक के बाद एक वारदात हो रही है, उसमें शहर का एक-एक व्यक्ति खौफ में जी रहा है। वे सुरक्षा और विश्वास का माहौल कायम करने के लिए पुलिस-प्रशासन से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
बाइक सवार अपराधियों ने की थी फायरिंग
बता दें कि हजारीबाग शहर के प्रमुख व्यावसायिक इलाके गोला रोड महावीर स्थान चौक के समीप स्थित श्री ज्वेलर्स नामक दुकान पर रविवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े सात राउंड फायरिंग की थी। इसके कुछ घंटे बाद उत्तम यादव नामक एक अपराधी ने हाथ में हथियार लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर वारदात की जिम्मेदारी ली थी।
अपराधी ने वीडियो तक जारी कर दी धमकी
उसने वीडियो में धमकी दी है कि हजारीबाग और चतरा जिले में कोई भी कारोबारी उसे मैनेज किए बगैर कारोबार नहीं कर पाएगा। उसने फरमान जारी किया है कि जब भी उसके नाम से किसी कारोबारी को कॉल जाए तो उसे रंगदारी चुकानी होगी। कॉल को नजरअंदाज करने वाला जिंदा नहीं बच पाएगा।
अब तक पुलिस के हाथ खाली
शहर के कारोबारियों का कहना है कि पुलिस ने गोली चलाने वाले अपराधियों को 48 घंटे में गिरफ्तार करने की बात कही थी, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र लाल ने कहा कि अगर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और शहर में ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती, तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा।
बंद के दौरान कारोबारियों की आक्रोश रैली
बुधवार को बंद के दौरान भी रैली निकाली गई। आंदोलित कारोबारियों का कहना है कि जिस तरह एक के बाद एक वारदात हो रही है, उसमें शहर का एक-एक व्यक्ति खौफ में जी रहा है। वे सुरक्षा और विश्वास का माहौल कायम करने के लिए पुलिस-प्रशासन से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
बाइक सवार अपराधियों ने की थी फायरिंग
बता दें कि हजारीबाग शहर के प्रमुख व्यावसायिक इलाके गोला रोड महावीर स्थान चौक के समीप स्थित श्री ज्वेलर्स नामक दुकान पर रविवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े सात राउंड फायरिंग की थी। इसके कुछ घंटे बाद उत्तम यादव नामक एक अपराधी ने हाथ में हथियार लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर वारदात की जिम्मेदारी ली थी।
अपराधी ने वीडियो तक जारी कर दी धमकी
उसने वीडियो में धमकी दी है कि हजारीबाग और चतरा जिले में कोई भी कारोबारी उसे मैनेज किए बगैर कारोबार नहीं कर पाएगा। उसने फरमान जारी किया है कि जब भी उसके नाम से किसी कारोबारी को कॉल जाए तो उसे रंगदारी चुकानी होगी। कॉल को नजरअंदाज करने वाला जिंदा नहीं बच पाएगा।
अब तक पुलिस के हाथ खाली
शहर के कारोबारियों का कहना है कि पुलिस ने गोली चलाने वाले अपराधियों को 48 घंटे में गिरफ्तार करने की बात कही थी, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र लाल ने कहा कि अगर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और शहर में ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती, तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा।
You may also like
SPREE Scheme: अब माता-पिता, पत्नी और बच्चों का होगा मुफ्त इलाज, जानिए इस योजना के लाभ और कैसे उठाये लाभ
दुबई में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे निवेशकों से संवाद
राजस्थान कैबिनेट बैठक आज! सरकारी योजनाओं से लेकर प्रशासनिक फेरबदल तक, लिए जाएंगे कई बड़े फैसले
सोना चांदी के भाव 14 जुलाई 2025, सोने की कीमत में बड़ी गिरावट से झूम उठेंगे खरीदार, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी
महंगी होने वाली हैं Mercedes-BMW जैसी कारें, सस्ते में खरीदने का अभी है मौका