अगली ख़बर
Newszop

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जब अंग्रेजी में करने लगे बात... मंच पर विदेशी फिल्ममेकर को बुलाया, बोले- 'जय सियाराम'

Send Push
मथुरा: दिल्ली से वृंदावन आ रही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा की हर तरफ चर्चा हो रही है। बाबा बागेश्वर की पदयात्रा छठे दिन में प्रवेश कर गई है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें धीरेंद्र शास्त्री अंग्रेजी में बात करते दिख रहे हैं। दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा को कवर करने के लिए बड़ी संख्या में रिपोर्टर और देश-विदेश की एजेंसियों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं। इसमें एक विदेशी फिल्मकार भी पहुंचे थे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उन्हें मंच पर बुलाया। उनका सम्मान किया। साथ ही, उनसे 'जय सियाराम' का जयकारा भी लगवाया।

फिल्ममेकर की तारीफ कीधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा को कवर करने आए विदेशी फिल्ममेकर को मुख्य मंच पर बुलाया गया। बाबा बागेश्वर उनके साथ विनोद करते दिखे। धीरेंद्र शास्त्री ने मस्ती भरे अंदाज में कहा कि आपकी फैसिलिटी और आपका चेहरा दोनों बहुत अच्छा है। इस दौरान बाबा बागेश्वर अंग्रेजी में विदेशी फिल्ममेकर से बातचीत करते दिखे। वे कहते भी दिखे कि मुझे अधिक अंग्रेजी नहीं आती है। हालांकि, उनके अंदाज को देखकर यात्रा में साथ चल रहे भक्त तालियां बजाते दिखाई दिए।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलबागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विदेशी फिल्मकार से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कहते दिख रहे हैं कि हमारा भारतीय समाज जाति-धर्म में बंटा हुआ है। हम लोगों को सनातन का संदेश देने के लिए निकले हैं। इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय समाज, संस्कृति और विचार का प्रसार करना है। हम 7 से 16 नवंबर तक इस यात्रा का आयोजन कर रहे हैं।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा भारतीय समाज कई जातियों में बंटा हुआ है। हम इन लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि जातीयता से अलग हटकर राष्ट्रीयता पर जोर देने की बात करते हैं। विदेशी फिल्ममेकर ने उनसे कई सवाल किए। इस पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि हमें अधिक अंग्रेजी नहीं आती है, लेकिन हम आपकी भावना को समझते हैं।


यूके दौरे का किया जिक्रविदेशी फिल्मकार ने इस दौरान अपने एक सहयोगी के बारे में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जानकारी दी। मंच से ही बाबा बागेश्वर ने उनका अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूके दौरे के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी। इसके बाद उन्होंने मौजूद जनसमूह से नमस्ते और जय सियाराम कहने को कहा। फिल्मकार जय सियाराम कहते नजर आए। इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने उनसे पूछा किया क्या आप भूखे हैं? वे कहते दिखे कि यू फीलिंग हंगरी? इस पर फिल्मकार ने हां में सिर हिलाया। इस पर बाबा ने कहा कि देयर इज भंडरी। मतलब भंडारा वहां है, आप वहां प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं7
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें