पटना: बिहार में बिजली मुफ्त देने के नीतीश कुमार के वादे पर उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के मंत्री ने तंज कसा। UP के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बिहार में तो बिजली ही नहीं आएगी, तो बिल क्या आएगा। इस तरह से बिजली मुफ्त मानी जाएगी। नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया और इसे लागू भी कर दिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि राज्य के लोगों को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। बिहार में जेडीयू और बीजेपी की सरकार है। 2025 का चुनाव भी नीतीश कुमार के चेहरे पर बीजेपी लड़ रही है। पीएम मोदी और नीतीश की केमिस्ट्री की तारीफ होती है।
यूपी के मंत्री ने नीतीश के फैसले का उड़ाया मजाकमथुरा में पत्रकारों से बात करते हुए, UP के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा, 'बिहार में फ्री है, लेकिन बिजली आएगी तब न फ्री होगी। बिजली आएगी ही नहीं तो फ्री ही कही जाएगी। न बिजली आएगी, न बिल आएगा। बिजली फ्री हो गई। हम उत्तर प्रदेश में बिजली दे रहे हैं।' उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में एके शर्मा, ऊर्जा और नगर विकास विभाग के मंत्री हैं। मंत्री एके शर्मा शनिवार को मथुरा पहुंचे हुए थे। 'पागल बाबा विद्युत उपकेंद्र' का उद्घाटन किया। उन्होंने दावा किया कि इससे लोड सेडिंग में कमी आएगी। ट्रिपिंग और बार-बार की कटौती से लोगों को राहत मिलेगी।
'बिजली आएगी ही नहीं तो फ्री ही कही जाएगी'बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री को लेकर मंत्री एके शर्मा से पत्रकारों ने मथुरा में सवाल पूछ लिया। इसके बाद तंज भरे लहजे में उन्होंने कहा कि बिहार में फ्री है, लेकिन बिजली आएगी तब न फ्री होगी? बिजली आएगी ही नहीं तो फ्री ही कही जाएगी। न बिजली आएगी, न ही बिल आएगा। फिर बिजली फ्री हो गई। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि हम उत्तर प्रदेश में बिजली दे रहे हैं। दरअसल, चुनावी साल में बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को एक अगस्त से हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया। कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को इसकी मंजूरी दी गई।
यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा कौन हैं?एके शर्मा का पूरा नाम अरविंद कुमार शर्मा है। यूपी के मऊ के रहने वाले हैं। राजनेता और मंत्री बनने से पहले आईएएस थे। 1988 बैच के नौकरशाह रहे एके शर्मा फिलहाल यूपी के बिजली मंत्री हैं। गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी के तौर पर एके शर्मा लंबे समय तक पीएम मोदी के साथ काम किए हैं। गुजरात इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के सीईओ थे और कई वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का मैनेजमेंट देख चुके हैं। नरेंद्र मोदी जब पीएम बने तो 2014 में संयुक्त सचिव के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त हो गए। फिर अलग-अलग मंत्रालयों में रहे। अब यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।
यूपी के मंत्री ने नीतीश के फैसले का उड़ाया मजाकमथुरा में पत्रकारों से बात करते हुए, UP के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा, 'बिहार में फ्री है, लेकिन बिजली आएगी तब न फ्री होगी। बिजली आएगी ही नहीं तो फ्री ही कही जाएगी। न बिजली आएगी, न बिल आएगा। बिजली फ्री हो गई। हम उत्तर प्रदेश में बिजली दे रहे हैं।' उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में एके शर्मा, ऊर्जा और नगर विकास विभाग के मंत्री हैं। मंत्री एके शर्मा शनिवार को मथुरा पहुंचे हुए थे। 'पागल बाबा विद्युत उपकेंद्र' का उद्घाटन किया। उन्होंने दावा किया कि इससे लोड सेडिंग में कमी आएगी। ट्रिपिंग और बार-बार की कटौती से लोगों को राहत मिलेगी।
VIDEO | Mathura: UP Energy and Urban Development Minister AK Sharma (@aksharmaBharat) on free electricity up to 125 units in Bihar, says, "Electricity is free in Bihar but it will be free only when it will be supplied... na bijli ayegi na bill ayega... free ho gayi. Hum bijli de… pic.twitter.com/aXAsIPN0uO
— Press Trust of India (@PTI_News) July 19, 2025
'बिजली आएगी ही नहीं तो फ्री ही कही जाएगी'बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री को लेकर मंत्री एके शर्मा से पत्रकारों ने मथुरा में सवाल पूछ लिया। इसके बाद तंज भरे लहजे में उन्होंने कहा कि बिहार में फ्री है, लेकिन बिजली आएगी तब न फ्री होगी? बिजली आएगी ही नहीं तो फ्री ही कही जाएगी। न बिजली आएगी, न ही बिल आएगा। फिर बिजली फ्री हो गई। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि हम उत्तर प्रदेश में बिजली दे रहे हैं। दरअसल, चुनावी साल में बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को एक अगस्त से हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया। कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को इसकी मंजूरी दी गई।
यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा कौन हैं?एके शर्मा का पूरा नाम अरविंद कुमार शर्मा है। यूपी के मऊ के रहने वाले हैं। राजनेता और मंत्री बनने से पहले आईएएस थे। 1988 बैच के नौकरशाह रहे एके शर्मा फिलहाल यूपी के बिजली मंत्री हैं। गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी के तौर पर एके शर्मा लंबे समय तक पीएम मोदी के साथ काम किए हैं। गुजरात इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के सीईओ थे और कई वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का मैनेजमेंट देख चुके हैं। नरेंद्र मोदी जब पीएम बने तो 2014 में संयुक्त सचिव के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त हो गए। फिर अलग-अलग मंत्रालयों में रहे। अब यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।
You may also like
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
राजस्थान: हॉस्टल में छुपे थे लॉरेंस के गुर्ग, थी व्यापारी पर नजर, बड़ी साजिश से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे
उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज