नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी खराब हो गए हैं। भारत ने आतंकियों और आतंक को पनाह देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान को सबक सिखाने की चेतावनी दी है। दोनों देशों के बीच एलओसी पर भी तनातनी जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के वाहन और तोपखाने भारतीय सीमा की तरफ बढ़ रहे हैं। सजग टीम ने इस वीडियो और इसके साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल की और पाया कि यह वीडियो झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो में किस दावे से वायरल?सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Tempo Dolok@infussambas नाम के एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, ' पाकिस्तानी सेना के वाहन और तोपखाने भारतीय सीमा की तरफ बढ़ रहे हैं।' देखिए पोस्ट- सच क्या है? सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो और इससे जुड़े दावे की सच्चाई जानने के लिए सजग टीम ने संबंधित कीवर्ड के साथ खबर को इंटरनेट पर तलाशा। पता चला कि यह एक पुराना वीडियो है, जो मार्च 2024 से ऑनलाइन उपलब्ध है, और इसका भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से कोई संबंध नहीं है। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट हैं, जो इस वीडियो को पुराना बता रही हैं। देखिए पोस्ट-
निष्कर्ष सजग टीम ने अपनी पड़ताल में पाया है कि यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से पहले ही सोशल मीडिया पर मौजूद है। इस वीडियो का पहलगाम आतंकी घटना के बाद एलओसी पर भारत-पाक के बीच चल रही तनातनी से कोई लेना-देना नहीं है। इस वीडियो को यूजर ने झूठे दावे के साथ एक्स पर शेयर किया है।

You may also like
दिल्ली में तपती गर्मी से मिलेगी राहत! IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें कब से शुरू होगी प्री-मानसून बारिश?
जातीय जनगणना की घोषणा के बाद तेजस्वी यादव ने फोड़े पटाखे, जदयू ने कसा तंज
वेव्स के लिए तैयार दीपिका पादुकोण, फोटो शेयर कर बोलीं- ”रास्ते में हूं…'
'इनसे अच्छे तो अंग्रेज थे', जाति जनगणना पर सपा-कांग्रेस के क्रेडिट लेने पर भड़के संजय निषाद
From Kia Clavis to Volkswagen Golf GTI: All Passenger Vehicle Launches Expected in May 2025