Top News
Next Story
Newszop

MP News: शिवपुरी में पीएम मोदी के एक और अभियान में मिली बड़ी सफलता, 115 ग्राम पंचायतें इस गंभीर बीमारी से हुईं मुक्त

Send Push
शिवपुरीः मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से खुद को गर्व महसूस कराने वाली खबर सामने आई है। यहां टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 115 ग्राम पंचायत इस गंभीर बीमारी से मुक्त हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए टीवी मुक्त भारत अभियान 2025 के अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य विभाग लगातार एक्टिव है। विभाग की टीम टीवी रोगियों की पहचान करने के साथ ही उनका इलाज कर रही है। साथ ही उन्हें फूड बास्केट दान करने का अभियान चला रही है।इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीवी रोगियों की पहचान के लिए एक वैन भी चलाई जा रही है, जिससे रोगियों को चिन्हित करके उनका इलाज किया जा सके। टीवी मुक्त भारत अभियान 2025 के अंतर्गत जिले को इस मामले में सफलता भी मिली। यहां की 115 ग्राम पंचायत को टीवी मुक्त घोषित किया गया है। इन सभी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को पंचायत कर्मचारी को स्वास्थ्य विभाग सम्मानित करेंगे। कलेक्टर के निर्देश- प्रभावी तरीके से अभियान में जुट जाएजिले की अन्य ग्राम पंचायतों को भी इसी तरह से टीवी मुक्त किया जाए। इसको लेकर शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैठक ली। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरीने इस बैठक में निर्देश दिए की 2025 तक टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले को टीवी मुक्त बनाना है। इसलिए सभी लोग प्रभावी तरीके से इस अभियान में जुट जाए। पंचायतों को किया जाएगा सम्मानितजिला क्षय अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी ने बताया कि टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अभी तक शिवपुरी जिले की 115 ग्राम पंचायत को टीवी मुक्त घोषित किया जा चुका है। इन सभी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों और पंचायत कर्मचारी को जल्द सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीवी रोगियों को चिन्हित करने, उन्हें दवा देने सहित अन्य कार्य जिले में प्रभावी ढंग से किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीवी रोगियों को जो राशि दी जाती थी उसे भी 1 नवंबर 2024 से भी बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि जिले को 2025 तक टीवी मुक्त किया जा सके।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now