कई महीनों से रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। वो शरण शर्मा के निर्देशन में बनी रोमांटिक कॉमेडी 'कुकू की कुंडली' में वामिका गब्बी संग नजर आएंगे। अब भुवन ने खुद इस पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कंफर्म करते हुए सोशल मीडिया पर बताया कि वो करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। उन्होंने अपने फैंस को ये भी कहा कि सपने देखा करो, क्योंकि सपने सच होते हैं।
भुवन बाम के यूट्यूब चैनल 'बीबी की वाइंस' ने खूब धमाल मचाया। अब भुवन बॉलीवुड की तरफ अपना कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी संग अपने काम को लेकर ऑफिशियली ऐलान किया है।
भुवन ने एग्रीमेंट की दिखाई झलक
31 साल के भुवन बाम ने इंस्टाग्राम पर धर्मा प्रोडक्शंस के साथ हुए एग्रीमेंट की फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सपने देखो दोस्तों, पूरे हो जाते हैं।' फिर आगे फैंस के लिए लिखा, 'आपके सपोर्ट के बिना ये संभव नहीं होता। आपके आशीर्वाद की हमेशा जरूरत है।'
सेलेब्स ने जताई खुशी
भुवन के पोस्ट पर राजकुमार राव से लेकर कुशा कपिला तक ने कॉमेंट्स कर शुभकामनाएं दी हैं। गुनीत मोंगा ने भी कॉमेंट किया। राजकुमार राव ने लिखा, 'बहुत बहुत मुबारक मेरे भाई। अंकल आंटी का आशीर्वाद और आपकी मेहनत रंग ला रही है।' कुशा ने कहा, 'सच में एक मार्गदर्शक।' राघव जुयाल ने कहा, 'ये शुरुआत है दोस्त।' करण जौहर ने भी दिल वाले इमोजी बनाए हैं। रोहित सराफ ने लिखा, 'बधाई हो भाई।' मुनव्वर फारूकी, रणवीर अल्लाहबादिया, अमन गुप्ता ने भी कॉमेंट किया है।
वेब शो में काम कर चुके हैं भुवन
भुवन वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। उन्हें 'ताजा खबर' में एक्टिंग करते हुए देखा गया था। उन्हें प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'द रेवोल्यूशनरीज' में भी देखा जाएगा, जो साल 2026 में रिलीज होगी। रोहित सराफ, प्रतिभा रांटा, गुरफतेह पीरजादा और जेसन शाह जैसे सितारे भी हैं।
भुवन बाम के यूट्यूब चैनल 'बीबी की वाइंस' ने खूब धमाल मचाया। अब भुवन बॉलीवुड की तरफ अपना कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी संग अपने काम को लेकर ऑफिशियली ऐलान किया है।
भुवन ने एग्रीमेंट की दिखाई झलक
31 साल के भुवन बाम ने इंस्टाग्राम पर धर्मा प्रोडक्शंस के साथ हुए एग्रीमेंट की फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सपने देखो दोस्तों, पूरे हो जाते हैं।' फिर आगे फैंस के लिए लिखा, 'आपके सपोर्ट के बिना ये संभव नहीं होता। आपके आशीर्वाद की हमेशा जरूरत है।'
सेलेब्स ने जताई खुशी
भुवन के पोस्ट पर राजकुमार राव से लेकर कुशा कपिला तक ने कॉमेंट्स कर शुभकामनाएं दी हैं। गुनीत मोंगा ने भी कॉमेंट किया। राजकुमार राव ने लिखा, 'बहुत बहुत मुबारक मेरे भाई। अंकल आंटी का आशीर्वाद और आपकी मेहनत रंग ला रही है।' कुशा ने कहा, 'सच में एक मार्गदर्शक।' राघव जुयाल ने कहा, 'ये शुरुआत है दोस्त।' करण जौहर ने भी दिल वाले इमोजी बनाए हैं। रोहित सराफ ने लिखा, 'बधाई हो भाई।' मुनव्वर फारूकी, रणवीर अल्लाहबादिया, अमन गुप्ता ने भी कॉमेंट किया है।
वेब शो में काम कर चुके हैं भुवन
भुवन वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। उन्हें 'ताजा खबर' में एक्टिंग करते हुए देखा गया था। उन्हें प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'द रेवोल्यूशनरीज' में भी देखा जाएगा, जो साल 2026 में रिलीज होगी। रोहित सराफ, प्रतिभा रांटा, गुरफतेह पीरजादा और जेसन शाह जैसे सितारे भी हैं।
You may also like

नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहा NDA, फिर सीएम को लेकर दुविधा क्यों?

यूपी में बीते कुछ दिनों में दलित उत्पीड़न के तीन मामले आए सामने, जानकार क्या कहते हैं?

Fatty Liver Home Remedies : फैटी लीवर की पहचान कैसे करें? जानें शुरुआती लक्षण जो शरीर पहले बताता है

जेन-जी के लिए नई स्वास्थ्य मंत्री ने बनाया खास प्लान, पद्भार संभालते ही किए कई ऐलान

नशे में धुत थानेदार ने पुलिस टीम की ऐसी-तैसी कर दी; जीप छीन लिया तो पैदल लौटे दारोगा, सिपाही




