शिखर धवन अपनी लव लाइफ को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं। क्रिकेटर का 11 साल की शादी के बाद 2023 में आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया। जिसके बाद उनकी जिंदगी में सोफी शाइन की एंट्री हुई। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है, तो वे अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल भी कर चुके हैं। ऐसे में हर किसी की नजर सोफी पर बनी रहती है। वह जहां जाती हैं उनका ग्लैमरस रूप देखने को मिलता है, तो अब वह बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर ही भारी पड़ गईं।दरअसल, सोफी ने जैकलीन के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। जिसमें दोनों का स्टाइलिश अवतार देखने को मिला, लेकिन गब्बर की लेडी लव की अदाओं के सामने जैकलीन नहीं टिक पाईं। हसीना हमेशा का तरह एकदम सज-संवरकर यहां आईं, जिसके आगे जैकी का स्टाइल मारना धरा का धरा रह गया। यही नहीं फैंस भी बस सोफी की ही तारीफों के पुल बांध रहे हैं और जैकलीन को ऐसे अनदेखा कर दिया कि वो फोटो में हैं ही नहीं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @sophieshine93) सेम इवेंट में पहुंचीं हसीनाएंसोफी ने एक इवेंट के दौरान की तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह जैकलीन के साथ नजर आईं। जहां वह खुद हमेशा की तरह एकदम टिपटॉप अंदाज में दिखाई दीं, तो एक्ट्रेस का कैजुअल लुक देखने को मिला। ऐसे में अपनी अदाओं से हमेशा लोगों का दिल जीतने वाले जैकलीन यहां सोफी के आगे मात खा गईं। सबसे पहले सोफी पर डालिए नजरसोफी यहां वाइन कलर की कटआउट ड्रेस पहनकर आईं। जिसकी राउंड नेकलाइन है और स्ट्रैपी स्लीव्स दी गई। जहां अपर पोर्शन को बॉडी सूट की तरह डिजाइन करके साइड में दोनों ओर कटआउट डिजाइन दिया है, तो प्लीट्स वाली धोती स्टाइल स्कर्ट इसके साथ परफेक्ट लगी। जिसमें सोफी का वेस्टर्न लुक में स्टाइल और परफेक्ट फिगर देखते ही बना। जींस- टॉप में दिखीं जैकलीनअब जैकलीन के लुक की बात करें तो वह बेसिक ब्लैक एंड ब्लू कॉम्बिनेशन के साथ जींस- टॉप पहनकर आईं। हसीना की राउंड नेकलाइन और हाफ स्लीव्स की टी-शर्ट पर पिंक कलर से करेज लिखा है, तो इसमें साइड में छोटे कट भी दिए। जिसके साथ ब्लू बैगी जींस परफेक्ट लगीं। लेकिन सोफी के ग्लैमरस लुक के आगे उनका सिंपल लुक मात खा गया।
इस तरह दिया लुक को फाइनल टचदोनों हसीनाओं के स्टाइल पर गौर करें, तो सोफी ने गोल्डन स्टाइलिश चोकर और वॉच पहनकर लुक पूरा किया। वहीं, ग्लॉसी लिप्स, ब्लश्ड चीक्स, हैवी आईलैशेज के साथ शिमरी आईशैडो लगाया और बालों को साइड पार्टीशन करके वैवी कर्ल करके ओपन रखा। वहीं, जैकलीन छोटे-से हूप्स ईयररिंग्स और रिंग पहने नजर आईं, तो साथ में शनेल का स्लिग बैग कैरी किया। वहीं, साइड पार्टीशन के साथ अपने बालों के एंड्स को वैवी कर्ल किया। जहां पिंक लिप्स के साथ उन्होंने मेकअप को सटल रखा। लेकिन, यहां जादू कातिलाना अदाएं दिखाती सोफी का ही चला।
सोफी को शिखर की क्वीन बता रहे लोगसोफी के तस्वीर शेयर करने के बाद से लोग जैकलीन को नजरअंदाज कर बस उनकी ही तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, "हमारे गब्बर की क्वीन", तो दूसरा बोला, "हाय रब्बा कितनी सोनी है गब्बर भाई की राजकुमारी।" वहीं, कोई सोफी को शिखर की महबूबा कह गया, तो एक ने लिखा, "हमारी भाभी कैसे हो बिल्कुल आपके जैसे हो।" ऐसे में जलवा सोफी का रहा और वह छा गईं।
-121052325.jpg)
-121051847.jpg)
You may also like
India-Pakistan War: परमाणु बम विस्फोट कितना भयानक होता है? इसे एक बार पढें
India Pakistan war : भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर भारत ने लिया बड़ा फैसला, अब अगर कोई आतंकी हमला हुआ तो…
काला पड़ गया शरीर, मुड़ गईं उंगलियां… रहस्यमयी बीमारी की चपेट में आए एक ही परिवार के 8 लोग “ > ≁
नोएडा : भीड़भाड़ वाले बाजारों में मोबाइल चुराने वाले दो शातिर गिरफ्तार
अप्रैल में ETF में सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट आया, डेट फंड में फ्लो बढ़ा, देखिये कहां हो रहा है सबसे अधिक निवेश