लाहौर: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को यहां जीत के लिए रिकॉर्ड 277 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 51 रन पर दो विकेट गंवा दिये। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले रेयान रिकेल्टन और टोनी डी जोर्जी क्रमशः 29 और 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। लाहौर में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है जिसने 1961 में चौथी पारी में 208 रन बनाये थे। मैच के तीसरे दिन पिच की अनियमित उछाल से स्पिनरों को काफी मदद मिली और कुल 16 विकेट गिरे।
167 रन पर आउट हो गया था पाकिस्तान पाकिस्तान ने दिन की शुरुआती सत्र में दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 269 रन पर आउट कर दिया। पाकिस्तान की टीम भी हालांकि इसके बाद अपनी दूसरी पारी में चाय के सत्र के बाद 46.1 ओवर में 167 रन पर आउट हो गयी। पाकिस्तान को पहली पारी में 109 रन की बढ़त मिली थी जिससे दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य मिला। 39 साल के नोमान अली ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम और वियान मुल्डर को मैच में दूसरी बार आउट कर मेहमान टीम को दो झटके दिये।
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 18 रन हो गया लेकिन रिकेल्टन ने जीवनदान का फायदा उठाया और डी जोर्जी ने संयमित बल्लेबाजी कर टीम के और विकेट नहीं गिरने दिये। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले दिन की शुरुआत अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 216 रन से की। डी जोर्जी ने अपनी पारी 81 रन से शुरू करते हुए नोमान के खिलाफ शानदार छक्का जड़ा और फिर रिवर्स स्वीप पर एक रन चुराकर अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। वह हालांकि 171 गेंद में 104 रन बनाकर नोमान का पहली पारी में पांचवां शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े।
नोमान और साजिद ने किया कमाल
नोमान और साजिद खान ने दिन की शुरुआत से गेंदबाजी की कमान संभाली और दक्षिण अफ्रीका की पारी सिमटने तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ।
दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 53 रन जोड़कर आखिरी के चार विकेट गंवाये। नोमान ने 112 रन देकर छह जबकि साजिद ने 98 रन देकर तीन विकेट लिये। पाकिस्तान की शुरुआत दूसरी पारी में खराब रही। टीम ने लंच तक 36 रन पर दो विकेट गंवा दिया। बाबर आजम 42 रन के साथ पारी के शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने सउद शकील (38) के साथ 55 रन की साझेदारी की। बाबर ने इस दौरान सेनुराम मुथुसामी के खिलाफ हैट्रिक चौके भी जड़े। वह रबाडा की गेंद पर जब पगबाधा हुए तब पाकिस्तान का स्कोर 114 रन था। मुथुसामी ने इसके बाद शकील को चलता किया और पाकिस्तान ने आखिरी छह विकेट महज 17 रन के अंदर गंवा दिये। मुथुसामी ने पारी में 57 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे मैच में उनके नाम 174 रन पर 11 विकेट हो गये। सिमोन हार्मन ने 51 रन देकर चार विकेट के साथ उनका अच्छा साथ दिया।
167 रन पर आउट हो गया था पाकिस्तान पाकिस्तान ने दिन की शुरुआती सत्र में दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 269 रन पर आउट कर दिया। पाकिस्तान की टीम भी हालांकि इसके बाद अपनी दूसरी पारी में चाय के सत्र के बाद 46.1 ओवर में 167 रन पर आउट हो गयी। पाकिस्तान को पहली पारी में 109 रन की बढ़त मिली थी जिससे दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य मिला। 39 साल के नोमान अली ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम और वियान मुल्डर को मैच में दूसरी बार आउट कर मेहमान टीम को दो झटके दिये।
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 18 रन हो गया लेकिन रिकेल्टन ने जीवनदान का फायदा उठाया और डी जोर्जी ने संयमित बल्लेबाजी कर टीम के और विकेट नहीं गिरने दिये। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले दिन की शुरुआत अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 216 रन से की। डी जोर्जी ने अपनी पारी 81 रन से शुरू करते हुए नोमान के खिलाफ शानदार छक्का जड़ा और फिर रिवर्स स्वीप पर एक रन चुराकर अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। वह हालांकि 171 गेंद में 104 रन बनाकर नोमान का पहली पारी में पांचवां शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े।
नोमान और साजिद ने किया कमाल
नोमान और साजिद खान ने दिन की शुरुआत से गेंदबाजी की कमान संभाली और दक्षिण अफ्रीका की पारी सिमटने तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ।
दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 53 रन जोड़कर आखिरी के चार विकेट गंवाये। नोमान ने 112 रन देकर छह जबकि साजिद ने 98 रन देकर तीन विकेट लिये। पाकिस्तान की शुरुआत दूसरी पारी में खराब रही। टीम ने लंच तक 36 रन पर दो विकेट गंवा दिया। बाबर आजम 42 रन के साथ पारी के शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने सउद शकील (38) के साथ 55 रन की साझेदारी की। बाबर ने इस दौरान सेनुराम मुथुसामी के खिलाफ हैट्रिक चौके भी जड़े। वह रबाडा की गेंद पर जब पगबाधा हुए तब पाकिस्तान का स्कोर 114 रन था। मुथुसामी ने इसके बाद शकील को चलता किया और पाकिस्तान ने आखिरी छह विकेट महज 17 रन के अंदर गंवा दिये। मुथुसामी ने पारी में 57 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे मैच में उनके नाम 174 रन पर 11 विकेट हो गये। सिमोन हार्मन ने 51 रन देकर चार विकेट के साथ उनका अच्छा साथ दिया।
You may also like
(अपडेट) राजस्थान के जैसलमेर में चलती बस में लगी आग, 20 यात्रियों की मौत
नक्सल अभियान में 32 नक्सली ढेर, 157 हथियार बरामद : आईजी अभियान
समाहरणालय में लगे चार लिफ्टों का होगा अपग्रेडेशन, डीसी ने दिया निर्देश
मठिया में रुद्र महायज्ञ और रामलीला मंचन से गूंजा भक्ति का स्वर
देवा मेला में डॉ. रश्मि उपाध्याय के लोकगीतों की मनोहारी प्रस्तुति