Travel
Next Story
Newszop

सारा अली खान को पसंद है कनॉट प्लेस की इस मार्केट के कपड़े, Diwali के लिए आप भी कर सकते हैं यहां से शॉपिंग

Send Push
करवाचौथ, दिवाली , भाई-दूज, ईद पर अगर आप कुछ अच्छा पहनने का सोच रही हैं, तो आपको दिल्ली की शंकर मार्केट में बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप कॉटन, सिल्क, बनारसी से लेकर वेलवेट सूट के कपड़े खरीद सकते है। बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब भी वे दिल्ली आती है, इसी मार्केट से कपड़ों की शॉपिंग करना पसंद करती हैं।

बता दें, यहां कपड़ों के साथ-साथ आपको कई जरूरत और घर के डेकोरेशन का सामान मिल जाएगा। दिवाली शॉपिंग के लिए ये मार्केट बेस्ट है। बता दें, लोग इस मार्केट में मिलने वाली क्वालिटी के दीवाने हैं। आइए जानते हैं इस मार्केट के बारे में।
साल 1964 से इस मार्केट से लोग कर रहे हैं शॉपिंग image

नई दिल्ली में कनॉट प्लेस के अंदर स्थित, शंकर मार्केट कपड़े के शौकीनों और किफायती दाम में शॉपिंग करने वाले लोगों के लिए एक खजाना है। इस मार्केट में साल 1964 से आज तक हजारों की संख्या में लोग शॉपिंग करने आ रहे हैं। यहां 100 से ज्यादा दुकानें हैं।


शंकर मार्केट की इन दुकानों से खरीद कपड़े image

अगर आप शंकर मार्केट जा रहे हैं या जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 'फैशन हाउस' नाम की शॉप से शॉपिंग करना न भूलें। बता दें, दिवाली पर यहां शानदार ऑफर दिए जाते हैं। अगर आप इस दिवाली पर सिल्क ब्रोकेड खरीदना है, तो इस दुकान में अपनी आंखें बंद करके चले जाएं।यहां की सिल्क ब्रोकेड डिजाइनर कपड़े आपको कहीं नहीं मिलेंगे। वहीं शानदार दुपट्टों के लिए नरूला सिलेक्शन , जॉयस इंटरनेशनल हैंडलूम हाउस जा सकते हैं।


कुर्ते के लिए बेस्ट है 'कुर्ता एम्पोरियम' image

अगर आप चिकनकारी के दीवाने हैं, तो यह स्टोर आपके लिए बेस्ट है। यहां बेहतरीन चिकनकारी सूट आपको किफायती दाम में मिल जाएंगे। बता दें, यहां रेडीमेड कुर्ते 775 रुपये से शुरू होते हैं, और छोटे कुर्ते 595 रुपये से शुरू होते हैं। यही नहीं यहां से आप साड़ियां भी खरीद सकते हैं, जिनकी कीमत 1,650 रुपये से शुरू होती है। दिवाली पर अगर आप कुर्ता पहनना चाहते हैं, तो एक बार इस मार्केट में जरूर आएं।


क्या है मार्केट खुलने का समय image

शंकर मार्केट सोमवार से शनिवार तक 6 दिन खुला रहता है और रविवार को बंद रहता है। बता दें, सुबह 11:00 बजे ये मार्केट खुल जाती है और लगभग 8:30-9 बजे ये मार्केट बंद होना शुरू हो जाती है। बता दें, यहां शॉपिंग के साथ टेस्टी फूड भी ट्राई कर सकते हैं।


कैसे पहुंचे शंकर मार्केट image

शंकर मार्केट आने का सबसे आसान तरीका मेट्रो है। यहां आने के लिए आप जनपथ , बाराखंबा, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन उतर सकते हैं। जिसके बाद वॉकिंग डिस्टेंस पर ही ये मार्केट है। वहीं अगर आप बस से आ रहे हैं, तो कनॉट प्लेस (आउटर सर्कल) जाने वाली कोई भी बस लें और जंतर मंतर या पालिका बाजार उतरे, यहां से आप पैदल चलकर शंकर मार्केट पहुंच सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now