'बिग बॉस 18' की एक्स कंटेस्टेंट और 90 के दशक की एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है। 2020 और 2021 में तबाही मचाने के बाद ये महामारी फिर से दस्तक दे रहा है, जिससे एक बार से लोग घबरा गए हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने सभी से मास्क पहनने की अपील की है। शिल्पा शिरोडकर ने सोमवार, 19 मई को इंस्टाग्राम परं इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'हेलो दोस्तों, मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हूं। सुरक्षित रहें और मास्क पहनें। शिल्पा शिरोडकर।' अब एक्ट्रेस के संक्रमित होने से हर कोई परेशान हो गया है। उनके चाहने वाले और फंस जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। उन्हें अपना प्यार और सपोर्ट भेज रहे हैं। शिल्पा शिरोडकर के जल्द ठीक होने की कामनाशिल्पा शिरोडकर के पोस्ट पर सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, 'हे भगवान। शिल्पा अपना ध्यान रखो। जल्द ठीक हो।' जूही बब्बर ने लिखा, 'हे भगवान, अपना ध्यान रखो।' इंदिरा कृष्णा ने भी एक्ट्रेस को ध्यान रखने और जल्द ठीक होने के लिए कहा। दोस्त चुम दरांग और बहन नम्रता शिरोडकर ने भी जल्द ठीक होने की कामना की। वहीं कुछ फैंस को कोविड-19 का नाम सुनकर ही हैरान हो गए। शिल्पा शिरोडकर के पति-बच्चेशिल्पा शिरोडकर एक भारतीय एक्ट्रेस और पूर्व मॉडल हैं। 1989 से 2000 तक उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। 13 साल बाद वह 'एक मुट्ठी आसमान' से कमबैक किया था और फिर 2024 में सलमान खान के रियलिटी शो Bigg Boss 18 में नजर आई थीं। इनके पति का नाम अपरेश रंजीत है और बेटी भी है, जो शो में नजर आई थी। इनके जीजा महेश बाबू हैं।
You may also like
Rajasthan : IAS ऑफिसर पर BJP विधायक के पिस्टल तानने का मामला पकड़ रहा है तुल, जानें अपडेट...
5 साल की बच्ची की अनोखी कहानी: नेल-पॉलिश लगाते समय आई गंभीर समस्या
कमेटी का गठन नहीं, गैर सरकारी सदस्यों के बिना होगी अपीलों पर सुनवाई
आर्थिक मामलों के विभाग ने ब्रोकरों के लिए कारोबार में आसानी बढ़ाने के लिए नियमों में किया संशोधन
शादी समारोह में आयी किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, पांच गिरफ्तार