अगली ख़बर
Newszop

बिग बॉस 19 प्रोमो: फरहाना भट्ट के कारण रो पड़े मृदुल तो सपोर्ट में उतरा पूरा घर, कुनिका पर चिल्लाए गौरव खन्ना

Send Push
रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के बीते एपिसोड में फरहाना भट्ट को मालती चाहर ने कुछ ऐसी बात बोलीं, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया। मेकर्स ने तो म्यूट कर दिया था, जिससे जनता तक वो बात न पहुंचे लेकिन अभिषेक ने हैरानी जताते हुए जरूर कहा कि वह किस शो में आ गए हैं। क्या सुनने को मिल रहा है। फिर जब गौरव ने पूछा क्या हुआ तो मृदुल ने बताया लेकिन ट्विस्ट करके। इससे 'लैला मजनू' एक्ट्रेस चिढ़ गईं और उन्होंने ड्यूटी करने से इनकार कर दिया। उसके बाद जो कुछ हुआ, उससे मृदुल रो पड़े।

'बिग बॉस 19' के प्रोमो में दिखाया जाता है कि गार्डन एरिया में मृदुल, फरहाना को ड्यूटी करने के लिए मना रहे होते हैं लेकिन एक्ट्रेस अड़ी रहती हैं और मना कर देती हैं। इस पर बात बिगड़ जाती हैं। फरहाना कहती हैं, 'अब तू अकड़ेगा तो मैं उससे 10 गुना ज्यादा अकड़ूंगी।' यूट्यूबर ने कहा, 'आपको खाने की जगह एक चीज खानी चाहिए, वो है शर्म।'

फरहाना के आगे मृदुल ने बजाई बीन
फरहाने चिल्लाते हुए कहा, 'तूने अपनी भाषा देखी है? तू शर्म कर।' मृदुल ने पलटवार किया, 'मुझे अपनी लैंग्वेज में प्राउड है। तुम्हारी सालाना इनकम से ज्यादा पैसा, मुझे यहां बैठने का मिला है फरहाना जी।' एक्ट्रेस चिढ़ते हुए बोलीं, 'तू कैसे आया है पता है। तू डिजर्व ही नहीं करता ये जगह।' सामने से वह बोले, 'सबसे घटिया लोगो में से सबसे नंबर वन पर हो आप। भैंस के आगे बीन बजा रहा हूं।'



कुनिका पर चिल्लाए गौरव खन्ना
भसड़ के बाद लिविंग एरिया की ड्यूटी शहबाज, अभिषेक, गौरव, प्रणित और अमल करते नजर आते हैं। यहां नीलम से गौरव कहते हैं कि सब मृदुल पर चढ़ रहे हैं। फिर यूट्यूबर रो पड़ते हैं। एक्टर उनको शांत कराते हैं। अमल ने कहा कि भाड़ में जाए फरहाना। उसका दिख रहा है सब। अभिषेक ने गले लगाते हुए कहा कि कोई हो जाए, हम हैं। नीलम-कुनिका-फरहाना को छोड़कर सबने मुदुल को चुप कराया और सांत्वना दी। फिर कुनिका ने आग में घी डाली की उनके दोस्तों ने फरहाना से क्यों कुछ नहीं कहा तो गौरव ने चिल्लाते हुए बताया कि मृदुल ने मना किया था।


मृदुल तिवारी के छलक गए आंसू
दूसरे प्रोमो में मृदुल ने बताया कि 3 दिन में सबने उन्हें कमजोर कर दिया है। वह सुबह उठते हैं को पूरे गार्डन-बेडरूम साफ करते हैं। कूड़ा बदलते हैं। कोई आटा लगाने और बर्तन करने के लिए कहता है तो वह वो काम भी करते हैं। सब करके दे भी रहे हैं और सबसे रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं। 'मैं तो भावुक होता हूं, अपने इन लड़कों की वजह से। फरहाना बाहर जाएगी तो देखेगी किससे बहस की है उसने। 25 साल में पागल हो जाएगी।' अभिषेक ने फरहाना से पूछा कि क्या उनकी कैप्टेंसी में मृदुल ने एक बार भी चू की थी? तो एक्ट्रेस ने सफाई देने से मना कर दिया। प्रणित ने भी पूछा कि क्या उन्हें कोई इमोशन फील ही नहीं होता कभी? यूट्यूबर ने कहा कि कैप्टेंसी मिली तो कमजोर कह दिया गया। कुनिका के भी हाथ जोड़ रहे हैं कि काम कर लो तो गौरव ने कहा कि हाथ क्यों जोड़ना है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें